मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की कि रिश्ते पर से ही विश्वास उठने लगा है। शन्नो उर्फ पिंकी ने पति अनुज की कॉफी में जहर मिला दिया। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी लेकिन दोनों में शक और अविश्वास का बीज पनपने लगा। इसी वजह से पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी कॉफी में जहर घोल दिया और उसकी जान लेने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया क्या है पूरा मामला
सीओ खतौली डीएसपी रामाशीष यादव का कहना है, 25 मार्च को हमें सूचना मिली कि शन्नो उर्फ पिंकी नामक महिला ने अपने पति अनुज कुमार को जहरीली कॉफी पिला दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल से मारपीट का सच आया सामने, जानें क्या बोले मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक?
कैसी है अनुज की हालत
पत्नी पिंकी द्वारा जहरीली कॉफी पिलाए जाने के बाद अनुज की हालत बिगड़ गई। ऐसे में आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। अनुज मेरठ के आईसीयू में एडमिट है और वहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अनुज के घरवालों ने पिंकी पर आरोप लगाया है कि वो उनके बेटे की जान लेना चाहती है। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कर दी है।
क्यों की जान लेने की कोशिश
पिंकी और अनुज का शादी दो साल पहले ही हुई थी। कथित तौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से दोनों के बीच लड़ाई होती थी। इस वजह से उनके बीच मारपीट भी होती थी, मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों की काउंसलिंग भी हुई और दोनों साथ रहने लगे। अनुज की बहन मीनाक्षी का आरोप है कि उनकी भाभी पिंकी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था। हालांकि उन्होंने पिंकी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी। इसका अंजाम ये हुआ कि पिंकी ने अनुज को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और उसकी कॉफी में जहर मिला दिया।
यह भी पढ़ें: मुस्कान के कबूलनामे में ‘जासूस’ की एंट्री, कहीं जुर्म के पीछे की असली वजह ये तो नहीं