Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मां जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने बड़ी बेरहमी से के अपने 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है। महिला ने अपने बच्चों को चाय और बिस्किट में जहर देकर उनकी जान से मार डाला है। बच्चों को मारने के बाद महिला घर से भागने की तैयारी में थी। लेकिन उसके भागने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में महिला का प्रेम प्रसंग सामने आया। पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
यह मामला मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र की है। भोपा पुलिस को 21 जून की शाम सूचना मिली कि यहां दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर भोपा थाना के SHO पुलिस टीम के साथ पहुंचे। यहां पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में 1 साल की बच्ची और 5 साल के बच्चे का शव मिला। जांच के दौरान बच्चों के शरीर पर किसी तरह के चोट का निशान नहीं मिला। इसके बाद बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया, जिसमें बताया गया कि बच्चों की मौत जहर खाने की वजह से हुई है। इसके बाद पुलिस तुरंत बच्चों की मां गिरफ्तार किया।
चाय और बिस्किट में दिया जहर
इस मामले की जांच कर रहे मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय वर्मा कहा कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आपोरी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति बीमार है और इन दिनों चंडीगढ़ में कमाने के लिए गया हुआ है। महिला ने बताया कि उनसे अपने बच्चों को चाय और बिस्किट में जहर मिलाकर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
फूफी के बेटे संग चल रहा प्रेम प्रसंग
इस दौरान महिला ने बताया कि उनका पड़ोस के गांव में रहने वाले फूफी के बेटे जुनैद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन बच्चों की वजह से उनका खर्चा काफी बढ़ रहा था। इसलिए दोनों प्लानिंग करके बच्चों को जहर देकर मार दिया। ताकि उनका खर्चा कम हो सके। दोनों घर से भागने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मां समेत दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।