पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में गम और गुस्से का माहौल है। इस बीच इस मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने हिंदुओं से खरीदारी से पहले नाम पूछने की अपील की है। इस बीच कई क्षेत्रों से मुस्लिमों के बहिष्कार की खबर सामने आ रही है। गाजियाबाद के लोनी स्थित सिरौली गांव में फेरी पर सामान बेचने वाले मुस्लिमों की गांव में एंट्री पर बैन लगा दिया है। गांव के युवाओं ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।
वीडियो में पांच से छह युवा ऐलान कर रहे हैं कि सभी लोग कल 11 बजे गेट पर मिMuslim entry ban Ghaziabadले। कोई भी मुस्लिम फेरी वाला गांव में नहीं आएगा। इसके बाद सभी युवा एक साथ धार्मिक नारा भी लगाते हैं। युवाओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई जगहों पर मुस्लिमों की एंट्री बैन करने जैसे सवाल खड़े हो चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः छुट्टी में जान जाने पर जवान को शहीद का दर्जा कैसे? जानें क्या कहता है सेना का नियम?
महाराष्ट्र में मंत्री का बड़ा बयान
बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी के मंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। बीजेपी मंत्री ने सभी हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि खरीदारी से पहले दुकानदार का नाम पूछें और हनुमान चालीसा पाठ पढवाएं। उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर के बारे पढ़ रहे हैं देख रहे हैं क्या हुआ वहां, जाति पूछी? भाषा पूछी? नहीं पूछी। सिर्फ धर्म पूछा, क्या धर्म है हिन्दू है न मारो गोली,ये ध्यान रखना चाहिए। इनको साथ में बैठाया जाता है, आपसी भाईचारे की बात होती है कहा जाता है की गंगा जमुनी तहजीब है,हम सब एक हैं,लेकिन देखिए कश्मीर से जो एक-एक कहानी आ रही है कैसे छोटे-छोटे बच्चे अपना अनुभव बता रहे हैं।
माता-बहनों को सिंदूर देखकर गोली मारी गई, कलमा पढ़ने के लिए बोला गया, जो नहीं बोल पाया उनके सिर पर गोली मारी गई। कब तक हम सहन करेंगे? क्यों इनका नाटक सहन करें, पाकिस्तान समर्थित जो जेहादी हैं उनका उत्तर देने के लिए हिंदू समाज को तैयार रहना होगा।
ये भी पढ़ेंः सैफुल्लाह कसूरी के बड़े झूठ का पर्दाफाश, 5 आतंकियों से निकला पहलगाम आतंकी हमले का लिंक