Moradabad 150 People Food Poisoning After Eating Gajar ka Halwa: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जिला अस्पताल में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक साथ 150 से अधिक लोग उल्टी करते हुए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में कहीं कोई उल्टी कर रहा है तो कहीं कोई तेज दर्द के कारण पेट पकड़कर लेटा है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। कई लोगों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें प्राइवेट अस्पताल में रेफर करना पड़ा। जांच के दौरान पता चला कि इन सभी की तबीयत एक दावत में गाजर का हलवा खाने के बाद बिगड़ी है।
हलवा खाते ही पेट दर्द, उल्टी और दस्त शुरू
यह मामला मुरादाबाद जिले के फरीदनगर का है। यहां एक शिक्षक की शादी में हुई दावत में खाना खाने से 150 से अधिक लोग बीमार हो गए। मरीजों के परिजनों का कहना है कि दावत में गाजर का हलवा खाने के बाद कई लोगों को उल्टी होने लगी। परिजनों ने बताया कि हलवा खाने के बाद इन लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त के साथ चक्कर आने लगे। इसके बाद तुरंत इन लोगों को ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, कुछ लोगों को गंभीर हालत में निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है। कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: इसे कहते है सच्ची भक्ति! नेपाल से उल्टी पदयात्रा कर महाकुंभ जा रहा दंपत्ति
मावे में मिलावट की आशंका
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के अस्पताल में इतनी बड़ी तादाद में फूड पॉइजनिंग से परेशान लोगों के आने से अफरा-तफरी मच गई। कई मरीजों की हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें सरकारी से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आशंका है कि गाजर के हलवे में डालने वाले मावे में मिलावट थी।