TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video : DM ने अपने हाथों से परोसी सब्जी, SSP ने दी कचौड़ी, पुलिस वाले बोले- थैंक यू

Mirzapur DM Priyanka Niranjan : मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसएसपी पुलिसवालों को खाना परोसते दिखाई दिए। पढ़ें महाकुंभ से क्या है कनेक्शन।

Mirzapur DM Priyanka Niranjan : महाकुंभ खत्म हो चुका हैं, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में लौट गए हैं। प्रदेश के कई जिलों से पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए प्रयागराज बुलाया गया था। अब इन पुलिसकर्मियों को सरकार की तरफ से गिफ्ट मिला है। कुछ दिनों की छुट्टी के साथ ही बोनस भी दिए जाने की बात कही गई है। इसी बीच मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन महाकुंभ से ड्यूटी कर लौटे पुलिसकर्मियों को खाना परोसती दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में ड्यूटी कर वापस लौटे पुलिसकर्मियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। इसमें वे सभी कर्मचारी शामिल हुए, जो महाकुंभ में स्पेशल ड्यूटी के लिए गए थे। इन्हीं कर्मचारियों के लिए आयोजित भोज में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन घर के सदस्य की तरह खाना परोसती दिखाई दीं।

जिलाधिकारी ने परोसी सब्जी, SSP ने कचौड़ी

सामने आए वीडियो में डीएम प्रियंका निरंजन जहां सब्जी परोस रही थीं, तो वहीं जिले के कप्तान SSP सोमेन बर्मा कचौड़ी परोसते दिखाई दिए। इससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों का दिल गदगद हो गया और उन्होंने धन्यवाद कहा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साड़ी पहने जिलाधिकारी बाल्टी में सब्जी लेकर खाने के लिए बैठे पुलिसवालों की थाली में परोस रही हैं।

यहां देखें DM का वीडियो

पुलिसकर्मियों के लिए ऐलान

महाकुंभ खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों से विशेष संवाद किया था, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना की थी। इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 75 हजार पुलिसकर्मियों को ’महाकुंभ सेवा मेडल’, 10 हजार का स्पेशल बोनस और एक सप्ताह का अवकाश देने की घोषणा की थी। यह भी पढ़ें : अरे बाप रे! आइसक्रीम में मिला मरा हुआ सांप, खरीदने वाले के उड़ गए होश बोनस पाने वाले कर्मचारियों में पुलिसकर्मी व होमगार्ड के साथ ही साथ परिवहन विभाग के संविदा कर्मी, सैनिटेशन कार्मिक, सफाई कर्मी, गंगा सेवा दूत, प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब हम पुलिस के बैरक को भी सुधार रहे हैं, यह काम अपने अंतिम चरण में है। प्रदेश के बहुत से जनपदों की जो सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी, वह उत्तर प्रदेश पुलिस बल के जवानों का बैरक हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---