Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘कातिल’ है बेटी, फांसी होनी चाहिए; सौरभ को मारने वाली मुस्कान पर मां-बाप के चौंकाने वाले खुलासे?

पति सौरभ की हत्या करके उसके टुकड़े करने वाली मुस्कान को लेकर उसके मां-बाप का गुस्सा फूटा और उन्होंने 'कातिल' बेटी के कई राज खोले। दोनों ने मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाली। आइए सुनते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कहा?

Meerut Murder Case
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया अपडेट आया है। मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ के उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर ही हत्या करके टुकड़े कर दिए। बेटी की इस खौफनाक करतूत से उसके मां-बाप भी भड़के हुए हैं। इसलिए उन्होंने अपनी 'कातिल' बेटी के बारे में मीडिया से खुलकर बात की और मुस्कान के बारे में कई बातें बताईं। मुस्कान के लिए उसके मां-बाप ने फांसी की सजा मांगी है, ताकि सौरभ को इंसाफ मिले। आइए सुनते हैं कि दोनों ने मुस्कान के बारे में क्या बताया?

मां-बाप बोले- मुस्कान को जीने का हक नहीं?

मुस्कान की मां ने मीडिया को बताया कि मुस्कान को हमने ही गिरफ्तार कराया है। सौरभ उससे ब्लांडड लव करता था। हमारी बेटी मुस्कान ही बदतमीज थी। सौरभ लंदन गया तो वह किराये पर रहने लगी। शादी के बाद से ही दोनों अलग-अलग रहते थे। मुस्कान की अपने सास-ससुर से नहीं बनती थी, लेकिन मुस्कान ने सौरभ को पता नहीं क्या पाठ पढ़ा दिया कि वो अपने मां-बाप को छोड़कर मुस्कान का हो गया। मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ भी हमारा बच्चा था। उसको इंसाफ मिलना चाहिए। सौरभ ने मुस्कन के लिए परिवार-प्रॉपर्टी छोड़ दी। मां-बाप को छोड़ दिया और मुस्कान ने इतना खौफनाक सिला दिया। पिता ने कहा कि मुस्कान का जीने का हक नहीं हे, उसे फांसी होनी चाहिए। सौरभ उसका हमारे सामने भी सपोर्ट करता था। जब सौरभ लंदन गया तो मुस्कान ही हमारे साथ नहीं रहना चाहती थी।    


Topics:

---विज्ञापन---