TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

मऊ में ₹20 और मोबाइल गेम को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर

मऊ के मुंशीपुरा में मोबाइल गेम और ₹20 को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों की झड़प में पांच युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मोबाइल गेम और महज ₹20 को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। यह घटना नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती की है, जहां बुधवार रात दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले कुछ युवकों के बीच ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलते समय ₹20 को लेकर विवाद हो गया था। धीरे-धीरे यह झगड़ा इतना बढ़ा कि बच्चों के विवाद में बड़े भी शामिल हो गए। पहले पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था, लेकिन रंजिश की आग ठंडी नहीं पड़ी।

रात में भड़का खूनी संघर्ष

बुधवार रात करीब 9 बजे दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया गया। इस हिंसक झड़प में शाहनवाज (35), राशिद जमाल (25), रोशन (20), शफीक उर्फ छोटे (21), और नदीम अहमद (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। रोशन का आरोप है कि पहले समझौता हो चुका था, लेकिन दूसरे पक्ष ने धोखे से हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस बार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ₹20 से शुरू हुआ बच्चों का यह विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। यह भी पढ़ें : भाजपा नेता का जय जयकार करना पड़ा भारी, कप्तान ने सिपाही पर लिया एक्शन

मऊ से पकड़ा गया बदमाश

इसी बीच मऊ पुलिस ने बुधवार को 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसका नाम विश्वनाथ प्रताप उर्फ आंसू है। विश्वनाथ प्रताप उर्फ आंसू मऊ, सीतापुर और लखनऊ में कई संगीन मामलों में वांछित था।


Topics:

---विज्ञापन---