नए साल पर अगर आप भी मथुरा वृंदावन के बांके बिहार मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, इस बार नए साल 2026 पर बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के बीच जिला प्रशासन ने भी भीड़ से निपटने के लिए तैयारी कर ली है.
1 जनवरी तक मथुरा वृंदावन में रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही वृंदावन आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा अब बांके बिहारी मंदिर में भारी और कमर्शियल वाहन ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है और छोटे वाहनों को भी सीमित जगहों तक ही जाने की इजाजत दी गई है.
---विज्ञापन---
वहीं, मंदिर तक जाने के लिए यात्रियों को पहले अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी और फिर पैदल या रिक्शा से मंदिर तक जाना होगा. वहीं, जिला प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर आने वाले यात्रियों से ये अपील कि है कि मंदिर आने वाले सभी यात्री ट्रैफिक नियमों का पालन करें और मंदिर में भी नियमों का पालन करते हुए दर्शन करें.
---विज्ञापन---
मंदिर के पुजारी ने की लोगों से अपील
मुख्य सेवायत पुजारी आशीष गोस्वामी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक अनुरोध वीडियो साझा किया. उन्होंने कहा, राधे-राधे, जय बिहारी जी की… भईया इस समय वृंदावन में बहुत भीड़ है. 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन में पैर रखने की जगह नहीं है. पिछले 2-3 का रिकॉर्ड देखते हैं तो वृंदावन भरा पड़ा है. गेस्ट हाउस, आश्रम सब फुल चल रहे हैं.
target="_blank" rel="noreferrer noopener">
target="_blank" rel="noreferrer noopener"> target="_blank" rel="noreferrer noopener">
target="_blank" rel="noreferrer noopener">View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि रास्ते में लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है. मंदिर आने वाले रास्ते बहुत पैक हो चुके हैं. बहुत समस्याएं हैं, जो मैं आपको बता भी नहीं पाऊंगा. दुकानों में पानी की बोतलें तक खत्म हो चुकी हैं. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि बिहारी जी यहीं रहेंगे. आपके पास आने वाला पूरा साल है तब आ जाना. दो-चार दिन रुककर वृंदावन आ जाना. अभी वृंदावन मत आइए. बच्चे, बड़े बजुर्गों के साथ बिल्कुल न आएं. कम से कम संख्या में आएं.