नए साल पर अगर आप भी मथुरा वृंदावन के बांके बिहार मंदिर जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, इस बार नए साल 2026 पर बांके बिहारी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के बीच जिला प्रशासन ने भी भीड़ से निपटने के लिए तैयारी कर ली है.
1 जनवरी तक मथुरा वृंदावन में रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही वृंदावन आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा अब बांके बिहारी मंदिर में भारी और कमर्शियल वाहन ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है और छोटे वाहनों को भी सीमित जगहों तक ही जाने की इजाजत दी गई है.
---विज्ञापन---
वहीं, मंदिर तक जाने के लिए यात्रियों को पहले अपनी गाड़ी पार्क करनी होगी और फिर पैदल या रिक्शा से मंदिर तक जाना होगा. वहीं, जिला प्रशासन ने बांके बिहारी मंदिर आने वाले यात्रियों से ये अपील कि है कि मंदिर आने वाले सभी यात्री ट्रैफिक नियमों का पालन करें और मंदिर में भी नियमों का पालन करते हुए दर्शन करें.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…