TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

नोएडा इंजीनियर मौत मामले में बड़ा एक्शन, बिल्डर अभय कुमार गिरफ्तार

नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इंजीनियर की मौत के मामले में नामजद बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. एमजेड विश्टाउन के मालिक पर लापरवाही का गंभीर आरोप है.

नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इंजीनियर की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अभय कुमार एमजेड विश्टाउन (MZ Wishtown) प्रोजेक्ट का मालिक है. आरोप है कि बिल्डर की लापरवाही और प्रोजेक्ट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण इंजीनियर की जान गई थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसके बाद रविवार को उसे हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

प्रशासन का बड़ा एक्शन

नोएडा के सेक्टर 150 में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक अधिकारी की सेवाएं तुरंत समाप्त कर दी हैं. इसके साथ ही दो अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. पुलिस ने इस मामले में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और घोर लापरवाही बरतने के आरोप में दो रियल एस्टेट डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं थे जिसकी वजह से यह दुखद घटना घटी. घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नोएडा में जान गंवाने वाले इंजीनियर की मौत की वजह आई सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

90 मिनट तक जान बचाने के लिए संघर्ष

हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि कार के पानी से भरे गड्ढे में गिरने के बाद युवराज मेहता करीब 90 मिनट तक अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते रहे. चश्मदीदों के अनुसार युवराज कार की छत पर खड़े होकर लगातार मदद के लिए चिल्ला रहे थे लेकिन समय पर मदद न मिलने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. युवराज के परिवार और वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में हुई देरी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. लोगों का आरोप है कि अगर प्रशासन और बचाव दल समय पर सक्रिय हो जाता तो युवराज की जान बचाई जा सकती थी. इस घटना ने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है.


Topics:

---विज्ञापन---