TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कानून अंधा होता है! मौत के 13 साल बाद किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

Mahendra Singh Tikait: किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई है। उनके पोते चरण सिंह ने कहा कि बाबा टिकैत का निधन कब हुआ ये सब जानते हैं।

Mahendra Singh Tikait: सभी ने कोर्ट में हाथ में तराजू लिए और आंख पर पट्टी बांधे न्याय की मृर्ति देखी होगी। दरअसल, कानून अंधा इसलिए होता है क्योंकि कोर्ट केवल सबूतों और उसके सामने पेश दस्तावेजों के आधार पर ही कोई निर्देश देता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के निधन के 13 साल बाद यूपी पुलिस उनके गांव सिसौली में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच गई।

एक साथ सभी आरोपियों के नाम जारी हुआ वारंट

दरअसल, मुजफ्फरनगर पुलिस शामली जनपद के कांधला रोड पर जाम लगाने के एक मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। यहां बता दें कि इस मामले की सुनवाई लगातार चल रही है, केस में महेंद्र सिंह टिकैत समेत अन्य कई आरोपी है। किसी ने अदालत में महेंद्र सिंह टिकैत का मृत्यु प्रमाण पत्र अभी तक जमा नहीं किया है, यही वजह है कि अन्य आरोपियों के नाम के साथ टिकैत के खिलाफ भी वारंट जारी हो गया। ये भी पढ़ें: क्या आप भी पीरियड में लेती हैं ये दवा? लीवर को पहुंचा रही नुकसान; सरकार ने जारी की चेतावनी

परिजनों ने जताई आपत्ति

वहीं, इस पूरे मामले में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के परिजनों ने आपत्ति जताई है। उनके पोते चरण सिंह ने कहा कि बाबा टिकैत को सब जानते हैं, उनके निधन के बारे में सबको पता है ऐसे में अदालत का यह रवैया ठीक नहीं है। बता दें महेंद्र सिंह टिकैत की 15 मई 2011 को मुत्यु हुई थी। वहीं, इस बारे में कानून के जानकारों का कहना है कि वारंट जारी होना एक प्रक्रिया है, अगर किसी व्यक्ति की मौत हो चुकी है और उस पर कोई केस है तो ये नियम है कि उसका वकील उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ कोर्ट को ये बात बताए। ये भी पढ़ें: तितली चोरी पर 1.67 करोड़ का जुर्माना, नहीं भरने पर दोषी डॉक्टर बाप-बेटा को जाना पड़ेगा जेल ये भी पढ़ें: सेक्स के दौरान 10 में से 8 कपल इस वायरस से होते हैं संक्रमित, जानें किसे ज्यादा खतरा? अगले हफ्ते से सरकार लगाएगी फ्री टीका


Topics:

---विज्ञापन---