Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बड़ा झटका! संगम में घूमना हुआ महंगा, बढ़ा किराया

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के आरंभ से पहले मेला प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया है, जिससे संगम के नाविकों को तो लाभ होगा। लेकिन श्रद्धालुओं को बड़ा झटका लग सकता है।

श्रद्धालुओं की जेब होगी ढीली!
Mahakumbh 2025 (दीपक द्विवेदी, प्रयागराज): साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ लगने वाला है, जिसे लेकर प्रयागराज प्रशासन की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। इस बार 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं की सेफ्टी के लिए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब प्रशासन की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद संगम के नाविकों को रियायत देने का ऐलान किया है, जिसका सीधा असर श्रद्धालुओं की जेब पर होने वाला है। चलिए जानते हैं प्रशासन ने क्या बड़ा फैसला लिया है।

किराए में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी

मेला प्रशासन के मुताबिक, लंबे समय से नाविकों की मांग थी कि उनके किराए में बढ़ोत्तरी की जाए। जिसके बाद अब मेला प्रशासन ने संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी का इजाफा किया है। नाविकों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। मीडिया से बात करते हुए यहां के नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने कहा, 'देश में पिछले कुछ सालों से महंगाई में काफी बढ़ोतरी हुई है और हमारा जीविका का ये ही एक साधन है। इसलिए प्रशासन से हम नावों के किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। लंबे समय से लंबित मांग को प्रशासन ने अब मान लिया है, जिसका हम सभी नाविक दिल से स्वागत करते हैं।' हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से किराए की नई सूची जारी नहीं की गई है। ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाने का प्लान हो तो किला घाट जरूर जाएं, दिखेंगे अद्भुत नजारे!

नाव की संख्या में भी होगा इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगम में इस समय करीब 1,455 नाव चलती हैं। महाकुंभ के महापर्व को देखते हुए संगम के आसपास के इलाकों और जिलों से और भी नाव यहां आएंगी, जिसके बाद संख्या बढ़कर तकरीबन चार हजार हो जाएगी। नाव का लाइसेंस जारी करने के साथ लाइफ जैकेट का बोट में होना जरूरी होगा, जिससे श्रद्धालुओं की जान को कोई खतरा न होगा। इसके अलावा दो लाख रुपये के बीमा का भी प्रबंध होगा। ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ के बाद इस रहस्यलोक में लीन हो जाते हैं नागा साधु! जानें इनसे जुड़े अनकहे किस्से


Topics:

---विज्ञापन---