Maha Kumbh 2025 Food Tampering Scandal: महाकुंभ में बन रहे भंडारे के खाने में राख मिलाने के आरोप में गुरुवार रात डीसीपी सिटी प्रयागराज ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि सोरांव थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो भंडारे वाले भाोजन में राख डालते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सवाल उठाए थे।
सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, उनके सद्प्रयासों पर राजनीतिक विद्वेषवश मिट्टी डाल दी जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ेंः ‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
मामले में डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोरांव थाना प्रभारी बृजेश तिवारी का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने एसीपी सोरांव को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीसीपी सिटी प्रयागराज अभिषेक भारती ने सोरांव के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। उन्हें भंडारे के बर्तन में मिट्टी डालते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj : महाकुंभ में फिर खोले गए सभी पीपा पुल, अब श्रद्धालु आसानी से पहुंचेंगे संगम घाट