उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इसके बाद देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। हालांकि, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों ने वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया। लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास यह हादसा गुरुवार की शाम हुआ।
फ्लैट में फंसी रहीं दो महिलाएं
अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग में यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) राम कुमार रावत ने बताया कि आग की घटना के दौरान दो महिलाएं बिल्डिंग में फंसी हुई थीं, जिन्हें आग बुझाने के दौरान बिल्डिंग के अंदर से बाहर निकाला गया। इसके अलावा इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे और 12 हाई स्पीड कॉरिडोर, जानें कहां-कहां?
कैसे लगी बिल्डिंग में आग
राम कुमार रावत ने ANI से बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग में अब कोई भी फंसा हुआ नहीं है और न ही कोई हताहत हुआ है। दो महिलाएं फ्लैट में फंसी हुई थीं, जिन्हें बचा लिया गया है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसकी वजह अभी पता नहीं चल पाई है। लेकिन आशंका है कि बिल्डिंग में यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो। फिलहाल, फायर ऑफिसर आग लगने का सही कारण तलाश रहे हैं। इसके लिए अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रतीक्षा करें।