Uttar Pradesh News: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी बात सामने आई है। माना जा रहा है कि जून से ये एक्सप्रेसवे शुरू हो सकता है। इसका निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है, अभी तक लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस रोड के बनने से लखनऊ और कानपुर के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के अनुसार इसे जून से चालू किया जा सकता है। फिलहाल लखनऊ से कानपुर का 91 किलोमीटर का सफर तय करने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लग जाता है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यह दूरी महज 35 मिनट में पूरी हो सकेगी, जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें:पटियाला में कूड़े के ढेर में मिले रॉकेट लॉन्चर, पुलिस ने इलाका किया सील; जांच में सामने आई ये बात
अप्रैल से इस रोड के फिनिशिंग कार्य को और तेज किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक स्ट्रीट लाइट, रोड साइन, बैरिकेडिंग और टोल प्लाजा का काम जल्द पूरा किया जाएगा। कई जगहों पर सर्विस रोड और इंटरचेंज के काम बाकी हैं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए इनका निर्माण करवाया जा रहा है। ट्रायल रन लेने के बाद ही एक्सप्रेसवे को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। बता दें कि इस रोड की कुल लंबाई 63 किलोमीटर है, फिलहाल इसे सिक्स लेन बनाया जा रहा है। इसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 4700 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नए एक्सप्रेसवे से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
यह एक्सप्रेसवे लखनऊ-सुल्तानपुर और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जानी है। इस रोड पर 4 इंटरचेंज पॉइंट्स और 3 टोल प्लाजा बनाए जा रहे हैं। लखनऊ-कानपुर के बीच आवागमन करने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं, इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से बिजनेस और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट तेजी से होगा।
यह भी पढ़ें:26 की उम्र में कैसे ठगे 500 करोड़? 170 NGO के जरिए की धोखाधड़ी, रिटायर्ड जज और राजनेता भी आरोपी
कानपुर और लखनऊ को यूपी के बड़े आर्थिक और औद्योगिक केंद्रों में शुमार किया जाता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के बीच बिजनेस, ट्रांसपोर्ट और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे। इस हाईवे के साथ ही नए इंडस्ट्रियल हब और लॉजिस्टिक्स पार्क डेवलप किए जा सकेंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी आएगी। कई नए हाउसिंग और कमर्शियल प्रोजेक्ट भी शुरू होने की उम्मीद है। लखनऊ और कानपुर के बीच मेडिकल सेवाओं का भी विस्तार हो सकेगा।