TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गोंडा में लोन डिफॉल्टर निकला हमलावर, कर्ज वसूलने गई बैंक कर्मचारियों की टीम को बनाया बंधक

Loan defaulter attacked on Bank employees : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला में कर्ज की वसूली करने गई बैंक कर्मचारियों की टीम पर एक लोन डिफॉल्टर और उसके साथियों ने हमला कर दिया।

Loan defaulter attacked on Bank employees : यूपी के गोंडा जिले में एक गांव में लोन की वसूली करने गई बैंक कर्मचारियों की टीम पर लोन डिफॉल्टर और उसके समर्थकों ने कथित तौर पर हमला कर दिया साथ ही उन्हें बंधक भी बना लिया। अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कर्ज की वसूली करने गई थी टीम

बता दें कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बैंक की बालपुर शाखा के अधिकारियों की एक टीम किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के कर्जदार घनश्याम से एनपीए(NPA) की वसूली करने सोनहरा गांव गई थी। यह भी पढ़ें -सड़क हादसों पर डराने वाली है केंद्र सरकार की रिपोर्ट! 5 साल से यूपी में हो रहीं सबसे ज्यादा मौतें

पांच लोग हिरासत में

सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि जब बकाया जमा करने के लिए कहा गया तो घनश्याम ने बैंक अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सुधीर शुक्ला ने कहा, उनके परिवार के सदस्यों और कुछ समर्थकों ने अधिकारियों पर लाठी, ईंट, पत्थरों से हमला किया, जिसमें कुछ अधिकारी घायल हो गए। शुक्ला ने बताया कि इतना ही नहीं, हमलावरों ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारीयों को बंधक भी बना लिया। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, आगे की जांच जारी है।


Topics:

---विज्ञापन---