TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में लिफ्ट अटकी, 15 मिनट तक फंसे रहे 2 लोग

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में बुधवार सुबह टावर-एन की सर्विस लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में दो लोग करीब 15 मिनट तक फंसे रहे.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में बुधवार सुबह टावर-एन की सर्विस लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट में दो लोग करीब 15 मिनट तक फंसे रहे. पीड़ितों ने इंटरकॉम और अलार्म की मदद से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दोनों माध्यमों से कोई सहायता नहीं मिली. बाद में एक जागरूक निवासी की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.

सुबह 9 बजे का मामला

सुबह करीब 9 बजे दो व्यक्ति टावर-एन की सर्विस लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे. दोनों किसी फ्लैट में घरेलू काम के लिए आए थे. लिफ्ट 15वें फ्लोर के पास अचानक रुक गई. फंसे हुए लोगों ने इंटरकॉम पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कॉल कनेक्ट नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने अलार्म बजाया, जिसकी आवाज सुनकर आसपास के निवासियों को घटना की जानकारी हुई.

---विज्ञापन---

जानबूझकर निकाला तार

निवासी गणेश दीक्षित को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद भी इंटरकॉम पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन मदद नहीं मिली. जब वह मेंटेनेंस ऑफिस पहुंचे तो हैरान करने वाली बात सामने आई. इंटरकॉम का तार जानबूझकर निकाला गया था. कर्मचारियों ने इस लापरवाही का दोष अनजान व्यक्ति पर मढ़ दिया.

---विज्ञापन---

निवासियों ने जताई नाराजगी

इस घटना के बाद सोसायटी के कई निवासियों ने मेंटेनेंस टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था लापरवाह हाथों में नहीं होनी चाहिए. इंटरकॉम जैसी जरूरी सुविधा का काम न करना लापरवाही की निशानी है.

ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बसेगा न्यू हाथरस शहर, मास्टर प्लान हो रहा तैयार


Topics:

---विज्ञापन---