TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

लखीमपुर खीरी में विधायक की पिटाई पर भाजपा का पहला एक्शन, अवधेश सिंह समेत 4 नेता बर्खास्त

Lakhimpur Kheri MLA Yogesh Sharma Beating Case: लखीमपुर खीरी में विधायक योगेश शर्मा की पिटाई मामले में भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने अब वकील अवधेश सिंह और उनकी पत्नी को निष्कासित कर दिया है। बैंक के चुनाव को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद अवधेश सिंह ने योगेश शर्मा को थप्पड़ मार दिया था। मामला क्या था, आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

MLA Yogesh Sharma Beating Case: लखीमपुर खीरी सदर विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में 5 दिन बाद भाजपा पार्टी ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए बड़ी कारवाई की है। पार्टी ने अधिवक्ता अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव व ज्योति शुक्ला को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आज शाम 37 विधायकों के साथ सदर विधायक योगेश वर्मा ने सीएम से की मुलाकात की थी। जिसके बाद एक्शन हुआ है। विधायक को वकील अवधेश शर्मा ने 9 अक्टूबर को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद उनके समर्थन में विपक्ष के नेता भी उतर आए थे। इस मामले में बीजेपी की ओर से कार्रवाई न करने को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सवाल उठा दिए थे। वहीं, बाद में खीरी लोकसभा से सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा ने भी योगेश शर्मा का समर्थन किया था। यह भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई का नाम माता-पिता ने लॉरेंस क्यों रखा? पुलिसवाले का बेटा कैसे बना जरायम की दुनिया का बादशाह! सपा सांसद ने घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा था कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव की निष्पक्षता पर विधायक योगेश शर्मा ने सवाल उठाए थे। इसके बाद ही उनके ऊपर हमला किया गया। वे विधायक के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हैं। वे जनता के चुने नुमाइंदे हैं। पुलिस की मौजूदगी में जब एक विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? वर्मा ने सवाल उठाए थे कि विधायक ने पुलिस को शिकायत दी है। लेकिन पुलिस अवधेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर रिपोर्ट तक नहीं लिख पाई है। यह सोचने वाली बात है। अगर विधायक की शिकायत पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तो आम लोगों की क्या सुनवाई पुलिस करती होगी। यह भी सोचने वाली बात है। विधायक की शिकायत पर प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।

9 अक्टूबर को हुआ था विवाद

आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव था। इस दौरान किसी बात पर अवधेश सिंह और विधायक योगेश शर्मा के बीच विवाद हो गया था। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह पर विधायक की पिटाई का आरोप लगा था। एक वीडियो भी इसका वायरल हुआ था। जिसमें अवधेश सिंह विधायक को थप्पड़ मारते दिखे थे। दूसरे दिन विधायक ने अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायत पुलिस को दी थी। लेकिन पुलिस ने चार दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। ऐसे आरोप विपक्ष ने लगाए थे। अब बीजेपी ने कार्रवाई की है। यह भी पढ़ें:मूसेवाला से लेकर बाबा सिद्दीकी मर्डर तक… बाबा महाकाल की नगरी में ही क्यों होती है लॉरेंस के गुर्गों की तलाश?


Topics:

---विज्ञापन---