Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश का पहला वीडियो सामने आया है। हादसा पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच हुआ है। इसके अलावा वीडियो में हेलीकॉप्टर के टुकड़े जगह-जगह बिखरे दिखाई पड़ रहे हैं। किसी लोकल व्यक्ति ने अपनी मोबाइल फोन से ये वीडियो बनाया है। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल 1:23 मिनट के इस वीडियो में घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर के टुकड़े जगह-जगह बिखरे पड़े हैं, कई जगह आग लगी हुई है। ये वीडियो हादसे के चंद सेकंड बाद का बताया जा रहा है, तब तक मौके पर कोई बचाव दल नहीं पहुंचा था। वीडियो बनाने वाला ही घटनास्थल पर लोगों की मदद करने के लिए उनकी तलाश करता सुनाई पड़ रहा है।
बनेगी ठोस रणनीति, फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। इस हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा में हेली सेवा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। हादसे के बाद हाई लेवल समीक्षा बैठक चल रही है। जिससे बार-बार हो रहे ऐसे हादसों को रोकने के लिए कोई ठोस रणनीति बनाई जा सके। बता दें 7 जून को केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की सड़क पर क्रैश लैंडिंग करवाई गई थी।
सीएम पुष्कर धामी ने जताया शोक, पायलट समेत 7 लोगों की हुई है मौत
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर क्रैश में कुल 7 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में एक बच्ची और 2 महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें ये हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन के बाद वापस ला रहा था। सुबह करीब 5:17 बजे ये हादसा हुआ है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। हादसे में पायलट राजवीर और अन्य क्रू मेंबर विक्रम रावत की भी मौत हो गई है। इस हादसे के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शोक व्यक्त किया है। फिलहाल खराब मौसम हादसे का प्रारंभिक कारण होने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें:गौरीकुंड में हादसे के बाद नया आदेश, चारधाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सर्विस हुई सस्पेंड