Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Kanwar Yatra Route Map 2025: दिल्ली से यूपी तक बनाया रूट डायवर्जन प्लान, 11 जुलाई से 14 अगस्त तक रहेगा लागू

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने वाली है। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। आने-जाने वालों रास्तों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। अब इसमें कौन-कौन सी गाड़ियों पर बैन रहेगा। प्रशासन का क्या है पूरा प्लान, आइए जान लेते हैं। 

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियों जोरों पर है। इस दौरान प्रशासन कई स्पेशल रूट डायवर्ट करने का प्लान बनाया है। ये फैसला कई भक्तों की सुरक्षा और आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इसमें भारी गाड़ियों पर बैन लगेगा। इसके लिए 4 स्टेजों में टाइमटेबल बनेगा। यह रूट डायवर्जन प्लान 11 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक लागू होगी। बता दें, पहले चरण में 11 जुलाई सुबह 8 बजे से 14 जुलाई दोपहर तक (सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई)। वहीं, दूसरे चरण में 18 से 23 जुलाई रात 8 बजे तक (सावन की शिवरात्रि 23 जुलाई)। तीसरे चरण में 25 से 28 जुलाई तक (सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई) और इसके आखिरी चरण में 1 से लेकर 4 अगस्त तक रहेगा (सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त)। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली, प्राइवेट बस और अन्य भारी गाड़ियों की आना-जाना पूरी तरह से रेस्ट्रिकेटेड रहेंगे।

कहां से होगा डायवर्जन?

  • रामपुर से शाहबाद- बिलारी- चंदौसी- बबराला- नरौरा- बुलंदशहर- दिल्ली
  • मुरादाबाद से- संभल- बबराला- नरौरा- डिबाई- बुलंदशहर- गाजियाबाद- दिल्ली
  • चांदपुर से- जलीलपुर- गंगा पुल- हस्तिनापुर- मवाना- मेरठ- दिल्ली
  • संभल से- बहजोई- बबराला- नरौरा- बुलंदशहर- दिल्ली
  • दिल्ली से आने वाले भारी वाहन दिल्ली से मुरादाबाद- गढ़मुक्तेश्वर से डायवर्जन
  • दिल्ली से लखनऊ/बरेली: लालकुआं- दादरी- बुलंदशहर- डिबाई- ननौरा- बदायूं
इसके अलावा नूरपुर, फीना, नौगावां सादात जैसे रास्तों से अमरोहा से कोई भारी गाड़ी नहीं भेजी जाएगी। एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, संभल, बदायूं और अमरोहा जैसे जिलों से लाखों भक्त हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लेकर लौटते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवालयों में हर सोमवार जलाभिषेक होता है।

मैन चौराहों पर रहेगी पुलिस तैनात

इससे पहले शनिवार-रविवार को जल भरने की भीड़ रहती है, जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ता है। ऐसे में प्रशासन का मकसद है कि भक्तों की यात्रा बिना किसी बाधा के अच्छे से हो जाए। इसके लिए सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट नेशनल हाईवे के साथ-साथ सभी मैन चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। वहीं, ड्रोन और सीसीटीवी कड़ा पहरा दिया जाएगा। यात्रा की हर समय रियल-टाइम मॉनिटरिंग रहेगी। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दिनों में ऑप्शनल रास्तों का इस्तेमाल करें। पेसेजंर्स और ट्रांसपोर्ट कंपनियों से भी अपील की है कि वो लोग इन डेट्स के दौरान रूट प्लानिंग कर ट्रैवल करें। इसके अलावा डायवर्जन को फॉलो करें। ये भी पढ़ें-  नोएडा में 81 गांव के किसानों को किसका इंतजार, जानें किस फैसले पर लगी रोक


Topics:

---विज्ञापन---