Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 जनवरी के दिन कुछ बाइक सवारों ने गंगा बैराज पुल पर हरे रंग की स्पोर्ट्स बाइक से स्टंट किया। वायरल वीडिया (Viral Video) जब अधिकारी तक पहुंचा तो कार्रवाई का आदेश हुआ। थानेदार ने आदेश का किसी भी हाल में पालन करते हुए काले रंग की पल्सर बाइक सवार पर कार्रवाई कर दी। पीड़ित अब भटक रहा है।
देखें स्टंट का वीडियो
[videopress QRPlUb6F]
रेस देकर बाइक से सड़क पर बनाया गोला
जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को कानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक हरे रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवक स्टंट दिखा रहा है। साथ में और लोग भी खड़े हैं। लड़के ने बाइक पर तिरंगा झंडा ले रखा है। स्टंट करते हुए वह सड़क पर टायर से गोला बना देता है। वहां मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
औरपढ़िए –Hemant Soren: CM ने 100 करोड़ रुपए के बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ, जमीन पर बैठकर किया भोजन
वायरल वीडियो देख अधिकारियों ने दिया आदेश
यह वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंच गया। बताया गया है कि अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच के बाद कार्रवाई के सख्त आदेश दिए। आदेश को किसी भी हाल में मानते हुए थानेदार ने एक काली पल्सर सवार युवक को पकड़ लिया। उसका शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। अब पीड़ित युवक ने पुलिस के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।