TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

सोनम से भी शातिर निकली झांसी की पूजा, फिल्मी स्टाइल में पति-देवर और सास को मरवाया

Jhanshi News: झांसी की पूजा ने बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति को गोलियों से मरवा दिया। देवर और सास की मौत में भी आरोपी बनी। जानिए क्या है पूरी कहानी।

Jhanshi News: इंदौर की सोनम पर प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। तब से लगातार देश में ऐसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के झांसी से आया है। पूजा ने पूरा ससुराल बर्बाद कर दिया। पूजा ने कुछ दिन पहले अपनी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर पति पर गोलियां चलवा दीं। इसके बाद देवर के साथ रिलेशन में आई और कुछ ही दिन बाद उसकी भी संदिग्ध मौत हो गई। कहानी यहीं नहीं रुकी। पुलिस ने बताया कि बाद में पूजा ने जेठ के साथ अवैध संबंध बनाए। ससुर के पास 16 बीघा जमीन थी, देवर की मौत के बाद पूजा के हिस्से में 8 बीघा जमीन आनी थी जिसे लेकर वह ग्वालियर में शिफ्ट होना चाहती थी। लेकिन सास ने मना कर दिया। सास को बाधा बनते देख पूजा ने सास को भी मरवा दिया। यह सभी जानकारी पुलिस जांच में पता चला। पुलिस ने दोनों बहनों और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: Ghaziabad news: मोदीनगर के इन तीन गांवों में दौड़ेगी मिनी बसें, 13 हजार से अधिक आबादी को होगा फायदा

सास को ऐसे मरवाया

पूजा ने ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पति और ससुर को बुला लिया। प्रेमी अनिल ने उसकी बहन कमला के साथ 24 जून गांव पहुंचकर दोनों ने सुशीला की गला दबाकर हत्या कर दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वॉट टीम व टहरौली थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार को रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुशीला देवी की हत्याकांड का आरोपी कहीं से लूटे गए जेवरात बेचने जा रहा था। उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं।

सगी बहनें हुईं गिरफ्तार

हत्या व लूट की मास्टर माइंड पूजा को पुलिस ने 28 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पूजा ने सभी राज पुलिस को बताए। इसके बाद दो जुलाई को पुलिस ने आरोपी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें: Noida News : नोएडा में नकली मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़


Topics:

---विज्ञापन---