TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश: झांसी के सीपरी बाजार में शोरूम में लगी आग, चार लोगों की झुलसकर मौत

Jhansi Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार इलाके में सोमवार को एक शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगी थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों की […]

Jhansi Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार इलाके में सोमवार को एक शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगी थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल जारी है।

झांसी के एसएसपी राजेश एस ने कहा कि सीपरी बाजार क्षेत्र में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने दमकल गाड़ियों के साथ मिलकर करीब 10 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। झांसी के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने आग के कारण निर्धारित करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी थी आग

जानकारी के मुताबिक, सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर में आग लगी थी। आग लगने के बाद कुछ लोग अंदर फंस गए थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद जानकारी मिली कि तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। इसके अलावा यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में सहायक प्रबंधक के रूप में काम करने वाली एक महिला को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा झुलस जाने के कारण इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---