Jhansi Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार इलाके में सोमवार को एक शोरूम में भीषण आग लग गई। घटना में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगी थी, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल जारी है।
झांसी के एसएसपी राजेश एस ने कहा कि सीपरी बाजार क्षेत्र में हुए अग्निकांड में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी थी आग
जानकारी के मुताबिक, सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर में आग लगी थी। आग लगने के बाद कुछ लोग अंदर फंस गए थे। आग पर काबू पाए जाने के बाद जानकारी मिली कि तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---