TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘मेरे बेटे को बचा लीजिए, मोदी जी’; एक पिता की प्रधानमंत्री से मार्मिक अपील, बोलते-बोलते भर आई आंखें

Indian Father Emotional Video Viral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक पिता ने उसके बेटे को बचाने की अपील की है, जिसकी जान को रूस में खतरा है। वह मॉस्को गया था, लेकिन रूस की सेना ने उसका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया। उसे जबरन सेना में भर्ती करके यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतार दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया है।

भारतीय पिता अशरफ, जिन्होंने प्रधानमंत्री से बेटे को रूस से बचाने की गुहार लगाई है।
Indian Father Emotional Video Viral (अतुल यादव, कासगंज): एक पिता का इमोशनल वीडियो सोशल पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपने बेटे को बचाने गुहार लगा रहे हैं।वह हेल्पर की नौकरी करने के लिए मॉस्को गया था। आरोप हैं कि रूसी अधिकारियों ने उसे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उतार दिया। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के रहने वाले अशरफ हुसैन ने रूस में भारतीय श्रमिकों के साथ हो रहे व्यवहार का खुलासा किया है। उन्होंने वीडियो जारी करके रूस की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  

रूसी सेना ने जब्त किया पासपोर्ट और वीजा

अशरफ का कहना है कि उनके बेटे अरबाज को रूसी सेना ने यूक्रेन के खिलाफ जारी जंग में भेजा है, जिससे परिवार बेहद डरा हुआ है। पिछले साल 11 नवंबर 2023 को अरबाज बाबा ब्लॉग नामक एजेंसी के जरिए हेल्पर की नौकरी करने के लिए रूस के मॉस्को शहर में गया था। कुछ महीने पूर्व हुई बातचीत में पता चला कि उसे वहां हेल्पर की नौकरी न देकर रूसी सेना में जबरन भर्ती कर लिया गया है और यूक्रेन के खिलाफ जंग में उतार दिया गया है। अरबाज ने बताया कि यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में वह बुरी तरह घायल हुआ है। वह हिंदुस्तान आना चाहता है, लेकिन रूसी सेना उसका पासपोर्ट-वीजा नहीं दे रही है।  

घायल अरबाज से नहीं हो रही महीनों से बात

अशरफ ने भारतीयों को रूस भेजने वाली बाबा ब्लॉग एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने उनके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपये लिए थे, जो उन्होंने कर्ज लेकर दिए थे, लेकिन उसे रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर में सैनिक बनाकर भर्ती कर दिया है। अरबाज के घायल होने की खबर मिली थी, उसके बाद से अब तक महीनों हो गए, उससे कोई बात नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। अरबाज की मां सदमे में है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि वे मामले में हस्तक्षेप करें और रूस में फंसे भारतीयों को वतन वापस लौटने में मदद करें।  


Topics: