Kanpur News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में चल रही वार्षिक खेल प्रतियोगिता में देशभर से 450 कॉलेजों के 2500 से अधिक छात्र-छात्राएं आए हैं। शनिवार को यहां के नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच कबड्डी का मुकाबला चल रहा था। तभी मैच के अंकों को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक की आ गई। टीम के खिलाड़ियों में पहले हाथापाई हुई उसके बाद खिलाड़ियों ने वहां पड़ी कुर्सियां उठाकर एक दूसरे को मारना शुरू कर दिया, जिसके चलते मौके पर भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाते और छिपते हुए नजर आए। छात्राएं खुद को सुरक्षित करने के लिए वहां से भागती हुई नजर आईं इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक अन्य वीडियो फुटेज में दो लड़कियों को मौखिक विवाद में उलझते देखा जा सकता है। इसके बाद महिलाएं एक दूसरे को मुक्के मारने, थप्पड़ मारने और बाल खींचने लगती हैं। हालांकि इस पूरी लड़ाई में किसी ने बीच बचाव नहीं किया।
इस हंगामे का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों समूहों के छात्रों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते देखा जा सकता है। इसके बाद से मामले में लोगों को कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। हालां कि न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो कहां का है। वहीं मीडिया पर इस संबंध में आईआईटी के जिम्मेदारों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बाल सुधार गृह से रिहा हुए माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे, दर्जनों पुलिसकर्मियों के सामने हुई थी बाप-चाचा की हत्या