TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘IAS’ अभिषेक सिंह ने तलाशी नई नौकरी, सनी लियोनी के साथ काम करते नजर आए

'IAS' Abhishek Singh Start New Career With Sunny Leone: अभिषेक सिंह ने बताया कि वो सनी लियोनी के साथ अपने नए करियर का कदम रखेंगे।

'IAS' Abhishek Singh Start New Career With Sunny Leone: उत्तर प्रदेश के फेमस IAS अभिषेक सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में है। IAS की नौकरी छोड़ने बाद अभिषेक सिंह अब बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिषेक सिंह ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। उन्होंने सनी लियोनी के साथ एक रैप सॉन्ग शूट किया है। उन्होंने सॉन्ग के शूटिंग सेट से एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ अभिषेक सिंह ने जानकारी दी की वो जल्द ही सनी लियोनी के साथ इस सॉन्ग से मनोरंजन जगत में अपने करियर का कदम रखेंगे।

अभिषेक सिंह ने दी जानकारी

दशहरा के मौके पर अभिषेक सिंह ने अपने फैंस को बधाई देते हुए अपने X हैंडल पर सॉन्ग के शूटिंग सेट का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि 'मैने अपने रैप सॉन्ग का शूट पूरा कर लिया है।' उन्होंने ये भी बताया कि उनका ये सॉन्ग किसी और नहीं बल्कि उन्होंने खुद ही गाया है। अभिषेक सिंह ने आगे लिखा कि इस सॉन्ग में सनी लियोनी अपने ग्लैमर का तड़का लगाएगी। पूर्व IAS ने आगे लिखा कि जल्द भी आपको लोगों से मुलाकात होगी। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अभिषेक सिंह का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक पूर्व IAS अभिषेक सिंह की इस पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके है। यह भी पढ़ें: Agniveer Akshay Laxman Funeral: ‘मेरा बेटा… बचपन से ही आर्मी में जाना चाहता था’ कहते ही फफक- फफक कर रो पड़े शहीद अग्निवीर के पिता

IAS के पद से इस्तीफा

मालूम हो कि, अभिषेक सिंह यूपी कॉडर IAS अधिकारी है। कुछ दिनों पहले ही अभिषेक सिंह ने IAS के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी साल गुजरात चुनाव के दौरान सरकारी गाड़ी के सामने फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए सस्पेंड हुए थे। बता दें कि अभिषेक सिंह के पिता भी IAS अफसर थे।


Topics:

---विज्ञापन---