Humanoid Robot: कुछ कर गुजरने का सपना हो तो इंसान हर बाधा पार कर लेता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जौनपुर के एक स्टूडेंट ने। नाम आकाश है। वह पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। उसने अपने पिता के रेस्टोरेंट के लिए एक रोबोट (Humanoid Robot) बनाया है। रोबोट ग्राहकों के ऑर्डर को एक वेटर की तरह परोसता है। अब उसके रेस्टोरेंबट की पहचान Robot वाले रेस्टोरेंट के तौर हो रही है।
इस Robot को बनाने में कितने रुपए आकाश ने खर्च किए हैं? यह जानने से पहले आप VIDEO देखिए
[videopress UDx8zu0q]
रेस्टोरेंट में चल रहे इस रोबोट को देखिए। अब तक आपने विदेशों में ऐसे रोबोट के बारे में सुना होगा, लेकिन अब जौनपुर के रेस्टोरेंट में भी रोबोट वेटर की तरह काम करता नजर आ रहा है। जौनपुर के जमैथा के रहने वाले आकाश के पिता ने एक रेस्टोरेंट खोल रखा है।
...इसलिए बनाया Robot
रेस्टोरेंट में वर्कर्स की संख्या कम होने के कारण आकाश के मन में आया कि क्यों न एक रोबोट बनाया जाए जो वेटर का काम करे। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए आकाश ने जुगाड़ से रोबोट का निर्माण कर डाला। आकाश ने बताया कि उसे हॉलीवुड की मूवी देख कर रोबोट बनाने का आइडिया मिला था।
आकाश पॉलिटेक्निक कर रहे हैं और कम्प्यूटर साइंस से फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं। आकाश ने बताया कि 25 हजार की लागत इन रोबोट को बनाने में आई है। कुछ दिन पहले जिले में हुए साइंस एग्जीवेशन में आकाश के रोबोट को प्रथम स्थान मिला था और डीएम ने आकाश को सम्मानित किया था।