TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

NH-509 पर यात्रियों से भरी बस का भीषण सड़क हादसा; 17 यात्री घायल

Horrific Bus Road Accident on NH-509: बुलंदशहर के NH-509 पर यात्रियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड आकर जोरदार टक्कर मार दी।

शाहनवाज़ चौधरी Horrific Bus Road Accident on NH-509: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाइवे (NH)-509 पर यात्रियों से भरी एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड आकर यात्रियों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में बस सवार 17 यात्री घायल हो गए। 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह भीषण सड़क हादसा रोड पर लगे CCTV में भी कैद हो गया है, जिसकी फुटेज सामने आई है।

ड्राइवर समेत 17 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, स्लीपर कोच बस रामपुर से जयपुर जा रही थी। जैसे ही पैसेंजर बस डिबाई कोतवाली क्षेत्र के डिबाई स्थित महादेव चौराहे पर पहुंची, वहां एक तेज रफ्तार ट्रक कार को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड लेन में जा घुसी और बस से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बस और ट्रक के सामने वाले भाग के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रक और बस के ड्राइवर समेत 17 लोग घायल हो गए।

9 यात्रियों की हालत गंभीर

हादसे की सूचना मिलते ही डिबाई कोतवाल धर्मेंद्र राठौर आनन-फानन में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, बस में सवार कई यात्रियों के शरीर से खून बह रहा था। 9 यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है, जबकि 8 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ने स्ट्रीट डॉग को क्यों मारी गोली; आगरा में अमानवीयता की हदें पार

हादसे के समय बस में सवार थे 32 यात्री

रामपुर से जयपुर जा रही इस बस में हादसे के समय 32 यात्री सवार थे। ट्रक और बस की टक्कर देर रात में हुई। हादसे के वक्त पूरी सड़क सुनसान थी। दुकानें भी बंद थीं, दिन के समय हादसा स्थल पर भारी भीड़ जमा रहती है। अगर हादसा दिन में किसी समय हुआ होता तो कई लोगों की जानें जा सकती थीं।

खिड़की काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला

डिबाई कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राठौर ने बताया कि हादसे में फंसे ड्राइवर को खिड़की काटकर बाहर निकाला गया था। वहीं बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब सभी यात्रियों की हालत ठीक है। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---