Hemkund Sahib Gates Closed For Winter, Watch Video: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब बुधवार (11 अक्टूबर) को सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बुधवार को इस बारे में गुरुद्वारा के ट्रस्ट प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई है। इस दौरान पवित्र स्थान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हुआ है।
इतने श्रद्धालुओं ने की अंतिम प्रार्थना
गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि पवित्र स्थल को बंद करने से पहले धर्मगुरुओं ने करीब 2,000 सिख तीर्थयात्रियों की मौजूदगी में गुरुद्वारे के अंदर अंतिम प्रार्थना की। बताया जाता है कि हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्र तल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। गुरुद्वारा साहिब सिख समुदाय के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह को समर्पित है।
बर्फबारी में रोकी गई थी यात्रा
एएनआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हेमकुंड का शाब्दिक अर्थ बर्फ की झील है और इसे दुनिया के सबसे ऊंचे गुरुद्वारे के रूप में मान्यता दी गई है। इससे पहले इस साल मई में हेमकुंड साहिब की यात्रा बर्फबारी के कारण रोक दी गई थी और दो दिन बाद फिर से शुरू की गई थी। मार्ग पर बर्फ पड़ी होने और भारी बारिश के अलर्ट के कारण यात्रा दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई थी।
उत्तराखंड-यूपी की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-