TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

त्योहारों के मौके पर क्यों बढ़ते हैं ‘Heart Attack’ के मामले? क्या कहते हैं सीनियर डॉक्टर

Heart Attack cases increase during festival: त्योहारों के बीच अस्पतालों में हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ते हुए नजर आते हैं। इसे लेकर सामने आया है कि ये हार्ट अटैक की घटनाएं हर उम्र के लोगों के साथ होते हुए देखी जाती हैं।

Heart Attack cases increase during festival: दीपावली के त्योहार के साथ-साथ देश में अन्य त्योहारों का दौर भी शुरू हो गया है। इन त्योहारों के बीच अस्पतालों में हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ते हुए नजर आते हैं। बताया जाता है कि इन मामलों में कभी प्रदूषण को कारण के तौर पर देखा जाता है तो कभी कोई और कारण निकल कर सामने आता है और इन्हीं घटनाओं के चलते अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड दिल के दौरे के मरीजों से फुल हो जाते हैं। इसे लेकर सामने आया है कि ये हार्ट अटैक की घटनाएं हर उम्र के लोगों के साथ होते हुए देखी जाती हैं।

अपोलोमेडिक्स के सीनियर डॉक्टर के बताई मौजूदा स्थिति

त्योहारों के समय लोगों को दिल का दौरा पड़ने को लेकर अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अजय बहादुर ने पहले इस मसले पर मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए दिल का दौरा पड़ने के पीछे की वजह और उसके बचाव के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि यह सच्चाई है कि त्योहारों के समय में दिल के दौरे सबसे ज्यादा पड़ते हैं और इस दौरान इसके मरीज भी सबसे ज्यादा अस्पतालों में भर्ती होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि त्योहारों में उनके पास भी सामान्य ओपीडी में दिल की बीमारियां लेकर आने वाले मरीजों की संख्या कम है बल्कि दिल का दौरा पड़ने वाले मरीजों की संख्या कम होती है। ये भी पढ़े: मानव तस्करी के मामले में एक साथ 10 राज्यों में चल रही NIA की छापेमारी, दो चुनावी राज्यों में तेज हुई सियासी हलचल

त्योहारों में दिल का दौरा पड़ने के पीछे ये हैं असल वजह

डॉक्टर बहादुर ने इन त्योहारों के मौके पर होने वाले हार्ट अटैक के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि त्योहारों में दिल का दौरा पड़ने के अब तक के मामलों को देखते हुए जो कारण सामने आया है कि त्योहारों में लोग नींद कम लेते हैं। इसके साथ ही त्योहारों पर पूरा परिवार एक साथ होने के चलते पूरा परिवार अधिक उत्साहित होता है। उन्होंने इसके पीछे मुख्य वजह बताते हुए कहा कि त्योहारों में लोगों का खाना-पीना बढ़ जाता है, इस दौरान लोग हर तरह का पकवान खाते हैं।  

त्योहारों के वक्त ज्यादा तनाव और व्यायाम न करने से होता है हार्ट अटैक

वे बताते हैं कि त्योहारों की तैयारियों में जुटे लोग काम काज को लेकर बहुत ज्यादा तनाव में रहते हैं और साथ ही व्यायाम या यूं कहें कि एक्सरसाइज भी इस बीच बंद कर देते हैं, जिस वजह से उनके दिल पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इन सभी कारणों की वजह से हार्ट अटैक के मामले बढ़ते हुए देखे जाते हैं। ये भी पढ़े: दो माह की गर्भवती बेटी को मां-बाप ने अपनाने से किया इनकार, कोर्ट के आदेश पर ‘निर्मल छाया’ में रहेगी नाबालिग पीड़िता

हार्ट अटैक से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

हार्ट अटैक के होने के कारण बताते हुए डॉक्टर ने बताया कि त्योहारों में लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखते हुए अपने दिल को एकदम फिट रखना चाहिए, जिससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के दौरान नींद से समझौता नहीं करना चाहिए, जिसके चलते कम से कम 6 से 8 घंटे की पूरी नींद लेनी चाहिए। त्योहारों के अलावा भी सभी को अपने सोने और उठने का एक नियम बनाना चाहिए और रोज उसका पालन भी करना चाहिए। ये भी पढ़े: 60 वर्षीय पुजारी ने 2 साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, घर में बंद करके हुआ फरार

सुबह उठने के बाद खाली पेट न करें व्यायाम

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह उठने के बाद सबसे पहले खाली पेट व्यायाम करने की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए। सुबह उठने के बाद सबसे पहले हल्का सा कुछ खाकर उसके बाद व्याायाम शुरू करें। इस दौरान सांसों से जुड़े हुए व्यायाम जरूर करने चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---