Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Google Map से पूछा रास्ता और हो गया हादसा! एक ही जगह पर 2 गाड़ियों का एक्सीडेंट

Google Map Accident: गूगल मैप के सहारे हाईवे से गुजरने वाली 2 गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गईं हैं। हाईवे पर काम चल रहा था और गूगल मैप अपडेट न होने की वजह से एक ही जगह पर 2 हादसे देखने को मिले।

Google Map Hathras Accident: हाथरस। मथुरा-बरेली हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ी दुर्घटना सामने आई। बरेली से मथुरा-वृंदावन घूमने निकले दो युवकों की कार निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की वजह गूगल मैप का गलत दिशा-निर्देश और हाईवे पर डाइवर्जन बोर्ड का अभाव बताया जा रहा है।

2 गाड़ियां हादसे का शिकार

बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और कुशव मथुरा जाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे। हाईवे पर पहुंचने के बाद गूगल मैप उन्हें एक ऐसे रास्ते पर ले गया जो पूरी तरह तैयार नहीं था। सड़क निर्माणाधीन होने के कारण दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए। यह भी पढ़ें- UP से MP जाने का रास्ता बंद! चंबल नदी पर बना पुल टूटा, लगी गाड़ियों की लंबी कतार

नहीं लगा था डायवर्जन बोर्ड

हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। मथुरा-बरेली हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के बावजूद कोई डाइवर्जन बोर्ड या चेतावनी संकेत नहीं था। गूगल मैप की गलत जानकारी और सड़क पर सुरक्षा उपायों की कमी ने इस दुर्घटना को और गंभीर बना दिया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह भी पढ़ें- Anupam Kher और Hansal Mehta में जुबानी जंग, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद क्यों?

किसकी गलती से हुआ हादसा?

इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही का नमूना पेश किया है। वहीं इस हादसे के बाद गूगल मैप जैसे तकनीकी साधनों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। निर्माणाधीन सड़क पर डाइवर्जन बोर्ड न होना और गूगल मैप पर अपडेट की कमी के कारण लगातार 2 गाड़ियां एक ही जगह पर दुर्घटना का शिकार हो गईं।

बिहार में हुई थी कई मौतें

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप से रास्त भटक कर कोई दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले बिहार में ऐसा ही मामला देखने को मिला था। बारिश में बिहार की नदी पर बना एक पुल टूट गया। वहीं गूगल मैप अपडेट न होने के कारण एक कार उस पुल पर पहुंची। पुल पर बोर्ड भी नहीं था। ऐसे में ड्राइवर ने कार भाग रखी थी और कार अचानक से पुल के नीचे जा गिरी और कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें- साल भर में 18 लाख लीटर पेट्रोल की होगी बचत, दिल्ली वालों को मिला नए साल का ‘गिफ्ट’


Topics:

---विज्ञापन---