Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

15 साल का प्यार, शादी और 5 दिन में एक मौत, हरदोई की डॉक्टर का बाथरूम में मिला शव

Hardoi Bride Found Dead: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक नवविवाहिता BAMS डॉक्टर अर्पिता की शादी के सिर्फ 5 दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में लाश मिली। 15 साल के प्यार के बाद शादी करने वाले इस जोड़े की कहानी ने सभी को हैरान कर दिया। मौत की वजह गैस गीजर का करंट या कुछ और?

Hardoi Bride Death News
Hardoi Bride Found Dead: उत्तर प्रदेश के हरदोई से ऐसी खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक कपल के प्यार का इतना दर्दनाक अंत हुआ कि सुन आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी। 15 साल के प्यार को किसी की ऐसी नजर लगी की 5 दिन में दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों दर्दनाक मौत हो गई। दूल्हे और उसके परिवार वालों पर तो मानों दुखों का पहाड़ टूट गया हो। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से महिला की जान गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

नवविवाहित डॉक्टर की दर्दनाक मौत

ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है जहां नवविवाहिता BAMS डॉक्टर अर्पिता की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दरअसल वो सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गई लेकिन वापस नहीं लौटी। बहुत देर होने पर घरवालों को चिंता हुई तो बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का खौफनाक मंजर देख सभी के मुंह से चीख निकल पड़ी। यह भी पढ़ें: नाबालिग युवती से ये 3 हरकतें गंभीर क्राइम हैं या नहीं, पढ़ें दिल्ली हाइकोर्ट की टिप्पणी

कैसे हुई मौत

नवविवाहिता की मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि महिला की मौत कैसे हुई है। अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि नवविवाहिता की बिजली के गीजर से करंट लगने से मौत हुई है। वहीं कुछ का कहना है कि गैस गीजर मौत की वजह बना है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी को रिपोर्ट का इंतजार है। उसी में ही पता चलेगा कि आखिर मौत हुई कैसे। बात डॉक्टर अर्पिता और कपड़ा कारोबारी अंकित वाजपेयी की लव स्टोरी की करें तो वो एक ही स्कूल में पढ़ते थे। 15 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में उन्होंने शादी की थी। लेकिन किसी की ऐसी नजर लगी की प्यार परवान न चढ़ सका और 5 दिन में ही अर्पिता की मौत हो गई। यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ: CT2025 फाइनल के विनर पर भविष्यवाणी, जानें क्या कहते हैं पंडित जी


Topics:

---विज्ञापन---