TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

ज्ञानवापी के वजूखाने को लेकर कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, हिंदू-मुस्लिम पक्ष में बनी मौखिक सहमति

Gyanvapi case important decision: ज्ञानवापी परिसर के सील किए गए वजूखाना क्षेत्र के सील कपड़े को बदलने को लेकर वाराणसी जिला कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष में सील कपड़े को बदलने को लेकर मौखिक सहमति बनी. अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी.

Gyanvapi case important decision: ज्ञानवापी परिसर के सील किए गए वजूखाना क्षेत्र के कपड़ा बदलने की तारीख 29 अक्टूबर को तय होगी. इस मामले में कोर्ट में हुई अहम सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष में सील कपड़े को बदलने को लेकर मौखिक सहमति बनी. इस मामले में 29 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई फिर होगी. सुनवाई के बाद सील का कपड़ा बदला जाएगा. सील का कपड़ा बदलने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ​ज्ञानवापी परिसर में वजूखाना सील हुआ था.

जिला जज की कोर्ट ने सुनाया फैसला

वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सील किए गए वजूखाना क्षेत्र को ढकने वाले जर्जर कपड़े को बदलने के मामले में जिला जज की कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने जिला प्रशासन के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई पूरी करते हुए निर्णय सुरक्षित रखा है, लेकिन यह स्पष्ट किया है कि सील किए गए कपड़े को कब बदला जाएगा, इसकी तारीख अब 29 अक्टूबर को तय की जाएगी.

---विज्ञापन---

​कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुना

​कोर्ट ने सील एरिया की सुरक्षा और जीर्ण कपड़े को बदलने को लेकर दायर किए गए जिला प्रशासन के प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों (हिंदू और मुस्लिम पक्ष) की दलीलें सुनीं. यह परिसर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील है. सुरक्षा के मद्देनजर जर्जर कपड़े को बदलने की आवश्यकता बताई गई थी.

---विज्ञापन---

​अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को

​कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि आगामी 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों को सुना जाएगा. इसी सुनवाई के दौरान यह अंतिम रूप से तय किया जाएगा कि सील एरिया में कपड़ा बदलने का कार्य किस दिन और किस प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.


Topics:

---विज्ञापन---