TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में उपचार के दौरान युवक की हालत बिगड़ने से मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा के प्यावली गांव में एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक नाबालिग युवक की मौत हो गई. परिजनों को आरोप है कि चिकित्सक द्वारा लड़के को गलत इंजेक्शन लगाये जाने से उसकी मौत हुई.

मौके पर पुलिस अधिकारी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के जारचा के प्यावली गांव में एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के दौरान एक नाबालिग युवक की मौत हो गई. परिजनों को आरोप है कि चिकित्सक द्वारा लड़के को गलत इंजेक्शन लगाये जाने से उसकी मौत हुई. इसके बाद गुस्साएं परिजन शनिवार को निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाही की मांग करते हुए दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया.

तेज बुखार होने पर कराया था अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के प्यावली गांव निवासी 15 वर्षीय रजत अपने परिवार के साथ रहता था बताया गया है कि शनिवार को तेज बुखार हो गया. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे प्यावली स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उपचार के दौरान तेज बुखार में इंजेक्शन लगा दिया. जिसके लगाते ही किशोर की तबीयत और बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ने पर परिजनो ने उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: नोएडा में सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगेंगे 2100 CCTV कैमरे, हाईटेक होगी सुरक्षा व्यवस्था

---विज्ञापन---

पुलिस ने समझाकर किया शांत

बताया गया है कि मृतक रजत के पिता प्राइवेट गाडी चलाते है. परिवार में पत्नी सहित दो बेटे एक बेटी हैं. शिकायत दिये जाने के बावजूद जब कार्रवाही नही हुई तो शनिवार को रजत के परिवार वाले दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे. सरकारी अस्पताल में हंगामा किए जाने की जानकारी मिलते ही जारचा थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर किसी तरह शांत किया. लोगो के गुस्से को देख भारी फोर्स तैनात कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, पुलिस की गोली से बदमाश घायल


Topics:

---विज्ञापन---