Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर, 26 जून को होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास, फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा

Greater Noida News : यमुना सिटी में बन रही फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून की शाम को होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शिलान्यास के मौके पर फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण होगा।

Noida New Film City
Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट के पास बन रही फिल्म सिटी का शिलान्यास 26 जून की शाम को होगा। इसका ऐलान यमुना प्राधिकरण की तरफ से कर दिया गया है। शिलान्यास के दौरान फिल्म जगत के सितारों का जमावड़ा होगा शिलान्यास की तैयारी व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गई है कई वीआईपी के जुटने की संभावना है।

नक्शा हो चुका है पास

यमुना सिटी में बन रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी का नक्शा (मास्टर लेआउट प्लान) पास हो गया है। मास्टर लेआउट प्लान के अप्रूवल के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी। फिल्म सिटी कुल 230 एकड़ में फैली होगी। इसमें से 80 एकड़ में निर्माण किया जाएगा, जबकि बाकी का एरिया शूटिंग के लिए खाली रहेगा। 26 जून को फिल्म सिटी का शिलान्यास होने की पूरी उम्मीद है।

सेक्टर 21 में बन रही है फिल्म सिटी

यमुना सिटी के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा है। फिल्म सिटी के अंदर 26 एकड़ में ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी, जबकि 54 एकड़ में फिल्म स्टूडियो व शूटिंग के लिए विश्वविद्यालय समेत अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। फिल्म सिटी के निर्माण से ग्रेटर नोएडा व यमुना सिटी क्षेत्र में विकास को पंख लगेंगे। लोग यहीं से अपने सपनों की उड़ान भर सकेंगे। बता दें कि यमुना क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो रहा है।

मुख्यमंत्री का है ड्रीम प्रोजेक्ट

यमुना सिटी में बन रही फिल्म सिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह अपनी 100 से अधिक सभाओं में इस फिल्म सिटी का जिक्र कर चुके हैं। यह कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश की तुलना अब मुंबई से की जा सकेगी। फरवरी के महीने में फिल्म सिटी पर कब्जा मिल चुका है। आने वाले 1 से 2 सालों में यहां फिल्मों की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।

हेलीकॉप्टर से हो सकेगी शूटिंग

फिल्म सिटी में हेलीकॉप्टर से शूटिंग की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए यहां पर रनवे तैयार किया जा रहा है, जिससे कि फिल्मों की शूटिंग हेलीकॉप्टर से भी की जा सके। फिल्म को बेहतरीन तरीके से शूट करने के लिए फिल्म सिटी के अंदर संसद लोकेशन, समुद्र एरिया के अलावा साउंड स्टेज व कई अन्य मुख्य स्थान बनाए जाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---