TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में डाॅगी को किसने ऊंचाई से फेंका, हो गई मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को डाॅगी से संबंधित दो मामले सामने आए है। एक में डाॅगी की मौत हो गई, जबकि दूसरे मामले में डाॅगी ने निवासी पर अटैक कर दिया।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रेडिकाॅन वेदांतम सोसायटी में डाॅगी को ऊंचाई से फेंकने का मामला सामने आया है। डाॅगी की मौत हो गई। बेजुबान पर हुए ऐसे अत्याचार के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है। लोगों की मांग है कि ऐसा करने वाले की पहचान की जाएं और उसके खिलाफ कार्रवाई हो। पूर्व में भी अजनारा होम्स व गौर सिटी 2 में 12वीं मंजिल से डाॅगी को फेंकने की दो घटनाएं सामने आ चुकी है।

बेजुबान पर कौन कर रहा अत्याचार

सोसायटी में हुई इस घटना के बाद से लोगों में चर्चा का माहौल गरम हो गया है। लोगों का कहना है कि ऐसा कौन है जो बेजुबान पर बिना वजह से अत्याचार कर रहा है। इस मामले में आशंका जताई गई है कि किसी व्यक्ति ने अपने पालतू डाॅगी को ऊंचाई से फेंका है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसके लिए मामले में जांच की मांग की गई है। डाॅग लवर्स इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे है।    

डाॅगी के मामले आए दिन आ रहे सामने

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कभी डाॅगी अटैक तो कभी डाॅगी की मौत के मामले आए दिन सामने आते है। पांच दिन पहले भी डाॅगी को लेकर अजनारा होम्स सोसायटी में दो गुट के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। कुछ दिन पहले डाॅग अटैक के चलते महिला 10 फिट बड़े पोडियम से कूद गई थी। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया था।  

एक तरफ अटैक, दूसरी तरफ

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार को डाॅगी से संबंधित दो मामले सामने आए है। एक में डाॅगी की मौत हो गई, जबकि दूसरे मामले में डाॅगी ने निवासी पर अटैक कर दिया। अटैक की घटना अजनारा होम्स सोसायटी में हुई निवासी किसी तरह अपनी जान बचाई। आरोप है कि मेंटेनेंस टीम की लापरवाही के चलते घटना हुई।   ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Ajnara Homes सोसायटी में धरना शुरू, 15 दिनों से पानी की समस्या झेल रहे निवासी  


Topics:

---विज्ञापन---