TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मंत्रा 1 के निवासियों को 4 साल से रजिस्ट्री का इंतजार, लगाई गुहार

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 1 सोसायटी के सैकड़ों निवासी फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से परेशान हैं। सोसायटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शीघ्र रजिस्ट्री शुरू कराने की मांग की है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मंत्रा 1 सोसायटी के सैकड़ों निवासी फ्लैट की रजिस्ट्री न होने से परेशान हैं। सोसायटी के निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर बिल्डर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और शीघ्र रजिस्ट्री शुरू कराने की मांग की है। निवासियों ने प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि उनकी मांग पूरी की जाए। रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से निवासी खुद को ठगा हुआ महसूस करते है।

बिना ओसी के दिया पजेशन

सोसायटी में रहने वाले जेपी पांडेय ने बताया कि वर्ष 2021 में बिल्डर ने बिना ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट) और सीसी (कम्प्लीशन सर्टिफिकेट) प्राप्त किए अधूरे निर्माण के साथ पजेशन दे दिया। उसी वर्ष रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रुपये का स्टांप शुल्क भी वसूल लिया गया। अब चार साल बीत जाने के बाद भी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई।

बकाया नहीं जमा करने का आरोप

निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं कर रहा है। देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि वर्ष 2021 में बिल्डर ने अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों का लाभ उठाते हुए कुल बकाया राशि का केवल 25 प्रतिशत ही जमा किया और शेष आज तक बकाया है।

निष्पक्ष जांच की मांग

निवासियों ने सीईओ को पत्र भेजकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उनकी मांग है कि बिल्डर को ओसी और सीसी मिल सके और रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सके। अगर प्राधिकरण इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करता है तो निवासी न्यायालय का रुख करेंगे। निवासियों का कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी पार्टी बनाएंगे। ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में फिर गिरा प्लास्टर, क्वालिटी पर उठे सवाल  


Topics: