Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का हंटर चला है। सेक्टर 16 बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में अवैध से दुकानें बना दी गई थी। इसकी शिकायत कई बार प्राधिकरण से की गई। इसका संज्ञान लेकर प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई की है। प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को 15 दिनों का समय दिया गया है। स्वयं से यदि यह दुकानें नहीं हटाई गई तो प्राधिकरण का दस्ता ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
प्राधिकरण के नोटिस को किया अनदेखा
निवासियों के पक्ष में आवाज उठाने वाली नेफोवा संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार की तरह से कई बार प्राधिकरण में इस संबंध में शिकायत की गई। पिछले वर्ष 2 सितंबर व कई अन्य बार प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को नोटिस भेजकर अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा गया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी बिल्डर ने अवैध निर्माण नहीं हटाया।
एक साल तक लड़ी लडाई
अभिषेक कुमार ने निवासियों के पक्ष की लड़ाई एक साल तक लड़ी। अंत में अब बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ ही प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को चेतावनी दी गई है कि यदि खुद से अवैध निर्माण नहीं हटाया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की प्लानिंग व परियोजना विभाग की तरफ से की गई है।
प्राधिकरण की तरफ से दो दिन पहले ही अजनारा होम्स बिल्डर पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया था। सोसायटी में आए दिन किसी न किसी तरह की समस्या बनी रहती है। सोसायटी में पानी की किल्लत से निवासी जूझ रहे है। इसका जिम्मेदार बिल्डर को मानते हुए प्राधिकरण ने जुर्माना लगाने की कार्रवाई की थी।
निवासी भी रहे मौजूद
ध्वस्तीकरण के समय कार्यवाहक एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा, सुल्तान सिंह, विपुल शर्मा, एसएस पांडे, ऋषभ जैन, वरूण मिश्रा, नितिन मित्तल, प्रशांत मिश्रा, शंकर सिंह, सचिन गुप्ता, दिनकर समेत कई निवासी उपस्थित रहे।