TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शाहबेरी एलिवेटेड रोड पर गिराए जाएंगे 1000 मकान, रूट के सर्वे में हुए सिलेक्ट

Greater Noida to Ghaziabad Elevated Road Survey: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने गजियाबाद तक जाने वाले शाहबेरी एलिवेटेड रोड का सर्वे कर लिया। इस एलिवेटेड रोड के रूट पर करीब 1000 मकान आ रहे हैं।

Greater Noida to Ghaziabad Elevated Road Survey: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लोगों को लंबे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शाहबेरी के पास से क्रॉसिंग रिपब्लिक तक एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला किया है। हाल ही में अथॉरिटी की एक टीम ने इस रोड को बनाने के लिए इस रूट का सर्वे किया। बताया जा रहा है कि इस एलिवेटेड रोड के प्रस्तावित रूट पर लगभग 1000 मकान आ रहे हैं। सड़क निर्माण के दौरान इन मकानों को भी हटाया जाएगा।

DPR पर भी काम शुरू

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम ने एलिवेटेड रोड के रूट का सर्वे करते हुए उन घरों को सिलेक्ट किया है, जो इसके बीच आ रहे हैं। अथॉरिटी की टीम ने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे किया है, जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 शाहबेरी गांव के पास से क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद तक बनेगी। अथॉरिटी ने इस रोड प्रोजेक्ट के DPR पर भी काम शुरू कर दिया है। CRRI (केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान) की टीम की तरफ से पहले ही स्थलीय निरीक्षण और प्रोजेक्ट से जुड़ी स्टडी की जा चुकी है।

एलिवेटेड रोड के दो डिजाइन

CRRI ने ट्रैफिक का सर्वे करके अथॉरिटी को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसके साथ ही CRRI ने एलिवेटेड रोड का डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को CRRI की तरफ से इस एलिवेटेड रोड के लिए दो डिज़ाइन का सुझाव मिला है। यह भी पढ़ें: गोरखपुर में दरोगा की गुंडागर्दी, मामूली विवाद में शख्स पर तानी पिस्टल, लड़की की शादी में गए थे पुलिसवाले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी ने बताया कि CRRI ने अपनी रिपोर्ट में शाहबेरी गांव के पास से एलिवेटेड रोड के दो डिज़ाइन का सुझाव दिया है। इसमें एक डिज़ाइन में एलिवेटेड रोड 800 मीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी है, वहीं दूसरी डिज़ाइन में 800 मीटर लंबी और 16 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड का सुझाव दिया गया है। अथॉरिटी ने CRRI को इस एलिवेटेड रोड का डीपीआर तैयार करने के लिए एक महीने का समय दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---