TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में नई पेरिफेरल रोड से किस-किस रूट पर होगा फायदा?

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी क्षेत्र में बन रहे जिले के पहले मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) को शहर की प्रमुख सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी देने पर काम शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस हब को जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल सड़क का निर्माण कराने जा रहा है।

Photo Credit- Meta AI
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी क्षेत्र में बन रहे जिले के पहले मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) को शहर की प्रमुख सड़कों से बेहतर कनेक्टिविटी देने पर काम शुरू कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस हब को जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ी पेरिफेरल सड़क का निर्माण कराने जा रहा है, जिसकी शुरुआत सितंबर के महीने से होगी। इसका टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दो चरणों में होगा निर्माण

पेरिफेरल सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है। जुनपत से थापखेड़ा तक डेढ़ किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले चरण में तैयार होगा। इस हिस्से पर अनुमानित 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके साथ जल निकासी व्यवस्था के लिए सड़क के किनारे नाली का भी निर्माण किया जाएगा।

दूसरे हिस्से में पाली आरओबी से थापखेड़ा

पेरिफेरल सड़क के दूसरे हिस्से में पाली रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से थापखेड़ा तक दो किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य पहले से ही प्रगति पर है। इससे पूरे क्षेत्र को बेहतर संपर्क मिलेगा। लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। यह सड़क सीधे बोड़ाकी से जुड़ेगी। ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्टः अविवाहित बेटियों को मिलेगा प्लाॅट, 7 सरकारी स्कूल होंगे शिफ्ट

बोड़ाकी में बन रहा ट्रांसपोर्ट हब

बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब भविष्य में ग्रेटर नोएडा के प्रमुख परिवहन केंद्र के रूप में उभरेगा। यहां एक ही छत के लिए ट्रेन, मेट्रो व बस की सेवा उपलब्ध होगी। यहां से उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, बिहार और पश्चिम बंगाल तक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी। यहां 13 प्लेटफार्म बनेंगे। जहां से 70 ट्रेनों का संचालन होगा।

105 रोड से जुड़ेगी 60 मीटर सड़क

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव ने बताया कि पेरिफेरल सड़क को 105 मीटर चौड़ी मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा, जिससे ट्रांसपोर्ट हब तक सीधा और सुगम रास्ता उपलब्ध हो सकेगा। महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि एक हिस्से का निर्माण कार्य पहले से जारी है और शेष हिस्से के लिए निविदा प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, पर्यटन का स्टाॅल होगा आकर्षण का केंद्र  


Topics:

---विज्ञापन---