TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा की कौन सी सड़क हुई 6 लेन, जानें कितने हजार लोगों को हुई राहत ?

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 व 11 के बीच आवागमन अब और सुगम हो जाएगा. दोनों सेक्टरों को जोड़ने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क को चार से बढ़ाकर छह लेन का कर दिया गया है.

Photo Credit- Meta AI

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 व 11 के बीच आवागमन अब और सुगम हो जाएगा. दोनों सेक्टरों को जोड़ने वाली 60 मीटर चौड़ी सड़क को चार से बढ़ाकर छह लेन का कर दिया गया है. यह सड़क दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) के तहत विकसित की जा रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप से भी जुड़ती है. सड़क 6 लेन की होने से करीब 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम

औद्योगिक सेक्टर में आने वाले भारी और हल्के वाहनों को भविष्य में ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. सड़क की चौड़ी 7.5 मीटर से बढ़ाकर 10.5 मीटर कर दी गई है. प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने यह काम पूरा कर लिया है.

---विज्ञापन---

4 करोड़ किए खर्च

करीब दो किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह सड़क 750 एकड़ में विकसित हो रही इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप से भी जुड़ती है. सड़क चौड़ी होने से औद्योगिक इकाइयों तक पहुंचना आसान होगा, आसपास के मायचा सहित अन्य गांवों को भी सीधा लाभ मिलेगा.

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट चलने के बाद बढ़ेगा दबाव

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के बाद सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना है. ऐसे में सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही हैं.

दो किलोमीटर लंबा सर्विस मार्ग भी बन रहा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि औद्योगिक सेक्टर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए दो किलोमीटर लंबे सर्विस मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है. यह मार्ग 60 मीटर और 45 मीटर चौड़ी सड़कों से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस परियोजना पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इकोटेक-10 और 11 में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में ट्रैफिक, ड्रेनेज और कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी में दस दिन से लिफ्ट खराब, 125 परिवार परेशान


Topics:

---विज्ञापन---