Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ है। पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल 6 बदमाशों को धर दबोचा गया है। दो बदमाशों के गोली लगी है जबकि अन्य 4 को मौके से कांबिंग के दौरान पकड़ा गया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की लग्जरी कार के अलावा तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। बदमाश मार्केट के आस-पास से चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
शुक्रवार रात घोड़ी बछेड़ा के पास का मामला
थाना दादरी पुलिस को शुक्रवार रात वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सूचना मिली। गांव घोड़ी बछेड़ा श्मशान के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
2 को लगी गोली
दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान शादाब सैफी उर्फ याहया (मेरठ) और अब्दुल समद (मुजफ्फरनगर) के रूप में हुई है। दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार अन्य बदमाश को मौके से पकड़ा गया है। उनकी पहचान इकराम, बाहिद, नजाकत अली और अदालत के रूप में हुई है। चारों ग्रेटर नोएडा के रहने वाले है।
यह हुआ बरामद
ब्दमाशों के पास से एक चोरी की क्रेटा कार, दो देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा एक सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुई है, जो कार चोरी करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। पूछताछ में पता चला कि बरामद कार 28 जून को दादरी क्षेत्र से चोरी हुई थी।