TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा में बेसमेंट की दीवार गिरी, तीन की मौत, दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे

Greater Noida News: थाना ईकोटेक 1 क्षेत्र अंतर्गत आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान पांच श्रमिक दब गए। तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है। दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।

घटनास्थल की फोटो और घायल का उपचार करते डॉक्टर
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक 1 क्षेत्र अंतर्गत आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान पांच श्रमिक दब गए। तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है। दोनों जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। जिनकी जान गई है उसमें महिला भी शामिल है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लापरवाही के चलते हादसा होने की बात सामने आई है। बेसमेंट की दीवार गिरने से हादसा हुआ है।

इनकी चली गई जान

बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे में महिला अनीता व मालती की मौत हो गई। इसके अलावा पुष्पेंद्र की भी जान चली गई। तीनों निर्माणाधीन सामग्री के नीचे दब गए थे। तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला महोबा के रहने वाले थे। मालती व पुष्पेंद्र महोबा के मकरबई के निवासी थे जबकि अनीता महोबा के गांव सिरसी की रहने वाली थी।

ये हुए घायल

हादसे में धीरेंद्र कुमार निवासी महोबा व उमेश कुमार निवासी बुलंदशहर घायल है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर अस्पताल व घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---