TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा से जुड़ेगा ग्रेनो वेस्ट, ट्रैफिक जाम होगा खत्म, समय और ईंधन की भी होगी बचत

Greater Noida News: सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेनो वेस्ट में ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास, यूटर्न और सड़कों का चौड़ीकरण करा रहा है।

ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के बीच सड़क का निर्माण शुरू
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने के लिए 80 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण शुरू करा दिया है। रोड की जमीन को लेकर विवाद के चलते यह रोड नहीं बन पा रही थी, लेकिन प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर किसानों से वार्ता के जरिए इस अवरोध को खत्म कर रोड का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव होगा कम

बताया जा रहा है कि इस रोड के बनने से सेक्टर-3 के पास 60 मीटर रोड से नॉलेज पार्क-5 के पास 130 मीटर रोड पर आना-जाना आसान हो जाएगा। 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। समय और ईंधन की भी बचत होगी। ग्रेनो प्राधिकरण का दावा है कि काम तेज गति से शुरू कर दिया गया है। कोशिश है कि जल्द से जल्द से इस काम को पूरा कर लिया जाए।

ट्रैफिक जाम को खत्म करने कोशिश में प्राधिकरण

सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ग्रेनो वेस्ट में ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अंडरपास, यूटर्न और सड़कों का चौड़ीकरण करा रहा है। इसके साथ ही प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल तीन ने 60 मीटर रोड और 130 मीटर रोड को जोड़ने के लिए 80 मीटर रोड का निर्माण शुरू करा दिया है।

मानसून शुरू होने से पहला काम पूरा करने क लक्ष्य

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 60 मीटर रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है। इसे कम करने के लिए सेक्टर-3 के पास 60 मीटर रोड से नॉलेज पार्क-5 के पास 130 मीटर रोड तक 80 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसकी लंबाई लगभग 2200 मीटर है। इसे बनाने में करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मानसूनी बारिश शुरू होने से पहले इसे पूरा करने का लक्ष्य है। इस रोड के बन जाने से ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट के बीच सफर करने वालों को बड़ी राहत मिल जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---