TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा के 194 तालाबों की बदली सूरत, निजी भागीदारी लाई रंग

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खुद से तथा निजी भागीदारी से गांवों में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इसकी बानगी डाबरा और जैतपुर के तालाब के रूप में दिख रही है। यह दोनों ही तालाब पहले कूड़े से अटे पड़े थे।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खुद से तथा निजी भागीदारी से गांवों में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए सतत प्रयास कर रहा है। इसकी बानगी डाबरा और जैतपुर के तालाब के रूप में दिख रही है। यह दोनों ही तालाब पहले कूड़े से अटे पड़े थे। प्राधिकरण और पॉन्ड मैन रामवीर तंवर की टीम ने मिलकर साफ सफाई की। पौधरोपण भी किया गया।

चारों तरफ दिखेगी हरियाली
डाबरा गांव के तालाब के चारों ओर पीपल, नीम, बरगद, नींबू आदि प्रजाति के पौधे लगाए गए है। जिससे आने वाले दिनों में तालाब के चारों और हरियाली भी खूब दिखेगी। इस पहल से तालाबों की सूरत बदल गई है। इन तालाबों में अब साफ पानी दिख रहा है।

---विज्ञापन---

194 तालाबों की हुई सफाई
ग्रेटर नोएडा के 281 तालाबों में से प्राधिकरण अब तक 194 तालाबों की साफ सफाई करा चुका है, जिसमें से 41 तालाबों की सफाई निजी भागीदारी से की गई है। आने वाले दिनों में शेष तालाबों की भी सफाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त कुछ तालाबों पर अतिक्रमण है जिसे प्राधिकरण पुलिस-प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराकर उनका भी जीर्णोद्धार करने की तैयारी कर रहा है।

---विज्ञापन---

क्या बोली एसीईओ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि तालाब न सिर्फ भूजल स्तर को मेनटेन रखते है बल्कि उसमें रहने वाले जलीय जंतुओं का जीवन सुरक्षित रहता है। साफ-सुथरे तालाबों से गांवों की खूबसूरती बढ़ जाती है। लोग इनके चारों ओर सुबह-शाम सैर भी कर सकते है। प्राधिकरण खुद से गैर सरकारी संगठनों और निजी भागीदारी से तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में 3.5 करोड़ की पेंटिंग पर डिप्टी रजिस्ट्रार का बड़ा फैसला


Topics:

---विज्ञापन---