TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Gorakhpur News: मकान का गेट गिरा, खेल रहे 12 साल के बच्चे की मौत

गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपेार्ट: गोरखपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन मकान का गेट अचानक गिर गया। जिसमें वहां खेल रहे 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, उसकी 10 साल की उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। बांस-बल्ली से गेट को लगाया गया […]

crime scene
गोरखपुर से अजीत सिंह की रिपेार्ट: गोरखपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन मकान का गेट अचानक गिर गया। जिसमें वहां खेल रहे 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, उसकी 10 साल की उसकी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई।

बांस-बल्ली से गेट को लगाया गया था

घायल बच्ची को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना मोतीराम अड्डा के कोइरान की है। प्रमोद पासवान का घर बन रहा है। एक दिन पहले ही घर में नया गेट लगा था। गेट अभी कच्चा था उसे रोकने के लिए बांच बल्ली लगाए हुए थे।

बच्ची का इलाज चल रहा

शनिवार की सुबह प्रमोद का बेटा प्रभात (12) और बेटी प्रिंसी (10) गेट के पास खेल रहे थे। तभी अचानक किसी चीज से गेट के सपोर्ट में लगे बांस में ठोकर लग गई। ठीक से जाम न होने की वजह से लोहे का ​गेट दोनों बच्चों के उपर ही गिर गया। जिसमें प्रभात की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, प्रिंसी गंभीर रुप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


Topics:

---विज्ञापन---