Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार को वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर हुआ। कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप का डाला एकदम टूट गया। इससे पिकअप सवार लोग अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए, जिनको पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि हादसा नंदगंज थाना इलाके के कुसम्ही कलां गांव में हुआ है। यूपी नंबर की पिकअप में सवार होकर लोग प्रयागराज से स्नान करके अपने गांव लौट रहे थे। पिकअप का डाला टूटने के बाद अचानक 8 लोग सड़क से नीचे गिरे, सभी को ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर ही नीचे गिरे श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:ममता कुलकर्णी को तगड़ा झटका, महामंडलेश्वर पद से हटाई गईं; जानें क्यों हुआ एक्शन
उधर, गोरखपुर जिले में भी बड़ा हादसा हुआ है। गगहा फिरलेन पर शुक्रवार सुबह दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसकी वजह से दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।
17 लोगों को किया रेफर
अधिकारियों के अनुसार हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक चालक बस को सड़क किनारे खड़ी करके सवारियां उतार रहा था। पीछे से आ रही रोडवेज ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गगहा पहुंचाया। यहां से 17 घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Mahakumbh के तीसरे पवित्र स्नान से पहले रेलवे का झटका, कैंसल की 16 ट्रेनें, देखें लिस्ट