Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Ghaziabad News: नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस महीने के अंत तक खुल सकते हैं तीन नए स्टेशन

Ghaziabad News: NCRTC के प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के मेरठ से दिल्ली तक के मार्ग पर सफर करने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। जुलाई माह के अंत तक नमो भारत कॉरिडोर पर यात्रियों को तीन स्टेशनों की सौगात मिल सकती है।

नमो भारत ट्रेन
NCRTC के प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के मेरठ से दिल्ली तक के मार्ग पर सफर करने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। जुलाई माह के अंत तक नमो भारत कॉरिडोर पर यात्रियों को तीन स्टेशनों की सौगात मिल सकती है। इसके बाद दिल्ली से गाजियाबाद-मेरठ के बीच का सफर आसान हो जाएगा। इन तीन स्टेशनों के चालू होने के बाद दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम तक लगभग 45 मिनट में इस सफर को पूरा किया जा सकेगा।

तीन नए स्टेशनों का काम लगभग पूरा

नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर पर फिलहाल मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर तक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मेरठ साउथ और मोदीपुरम के बीच में तीन नए स्टेशन शताब्दी नगर, बेगमपुर और मोदीपुरम लगभग तैयार हो चुके हैं। इन स्टेशनों के पूरा होने को इस कोरिडोर को लगभग पूरा होने में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। शताब्दी नगर स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन है। यहां नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो दोनों का स्टॉपेज है। इसके अलावा मेरठ का बेगमपुल स्टेशन भूमिगत है। यहां भी दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज है और उसके बाद मोदीपुरम का स्टेशन भी लगभग तैयार हो चुका है। इसके बाद माना जा रहा है कि जुलाई माह के अंत तक यात्रियों को इन तीनों स्टेशनों की सौगात मिल सकती है। यह भी पढ़ें- Rapid Train के प्रीमियम कोच में यात्रियों का सफर हुआ और भी खास, गाजियाबाद स्टेशन पर यह मिलेगी फ्री सुविधा

फिलहाल 11 स्टेशनों के बीच दौड़ रही है नमो भारत ट्रेन

हाल में नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के बीच न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों के बीच चल रही है। हाल ही में कांवड़ यात्रा को लेकर NCRTC ने कावड़ यात्रा के दौरान नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस कॉरिडोर पर हाल में ट्रेन 15 मिनट के बजाय 10 मिनट के अंतराल पर स्टेशन पर पहुंच रही है। नमो भारत ट्रेन से हर रोज काफी अच्छी संख्या में यात्री सफर कर रहें है। न्यू अशोक नगर से मोदीपुरम तक ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद मेरठ शहर समेत, देहात के लोगों और प्रतिदिन दिल्ली, नोएडा या गाजियाबाद नौकरी करने के लिए आने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।


Topics:

---विज्ञापन---