TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

गाजियाबाद में रफ्तार का कहर, सड़क पार कर रहे लोगों को वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत

Ghaziabad Crossing Republik Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Accident (प्रतीकात्मक)
Ghaziabad Crossing Republik Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तेज रफ्तार में चलते वाहन ने तीन लोगों की सांसें छीन लीं। मंगलवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने नेशनल हाईवे (NH) 09 एचपी पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करते हुए चार लोगों को टक्कर मारी।  इस दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक पुरुष अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग एक ही परिवार के थे और किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीड़भाड़ वाला इलाका है क्रॉसिंग रिपब्लिक 

इसी तरह क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में तेज गति से चल रही एक एंबुलेंस ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। दोनों सड़क किनारे पैदल जा रही थीं। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद का क्रॉसिंग रिपब्लिक भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पास से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं। हालांकि स्पीड लिमिट तय है, फिर भी वाहन रफ्तार में आसमान छूते नजर आते हैं। ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पास माल नहीं पहुंचा क्या…’, BJP विधायक शलभ मणि ने ADO को लगाई फटकार, वीडियो वायरल

स्कूटी सवार को मारी टक्कर 

बता दें कि गाजियाबाद में एक के बाद एक हादसों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार को ही गाजियाबाद में मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया। इसमें 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। ये भी पढ़ें: सस्ते टिकट, शानदार कनेक्टिविटी…नोएडा एयरपोर्ट से क्या-क्या होगा फायदा?


Topics:

---विज्ञापन---