TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

‘मुझे माफ कर दो बाबूजी, मुझसे गलती हो गई’, गोली लगने के बाद गिड़गिड़ाने लगा बदमाश, UP पुलिस ने किया एनकाउंटर

गाजियाबाद में पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। विजयनगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने चोरी की बाइक, एक तमंचा और नकद भी बरामद किया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि वे चोरी की बाइक से लोगों से चेन, पर्स और मोबाइल लूटते थे।

गाजियाबाद में पुलिस ने किया एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने सुबह-सुबह दो अपराधियों को पकड़ा है। ये दोनों अपराधी दिल्ली-एनसीआर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस और बदमाशों के बीच गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में मुठभेड़ हो गई, जिसमें बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपी पकड़े गए हैं। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त की देर रात गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तो दोनों बाइक सवार एक जगह अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और वह पकड़ में आ गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह अपनी गलती की माफी मांग रहा है। वह कह रहा है, "बाबू जी, मुझे माफ कर दो, मुझसे गलती हो गई।"

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रताप विहार इलाके में एक बुजुर्ग महिला की चेन छीनी थी, जिसके बाद से ही इनकी तलाश की जा रही थी। 28 अगस्त को चेकिंग के दौरान ये पकड़े गए। साबिद पुत्र उजालुद्दीन निवासी मसूरी, गाजियाबाद घायल हो गया और उसके साथी अंशु पुत्र मुकेश हलवाई निवासी शंकरपुरी, गाजियाबाद को पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में तीन गांव के ग्रामीणों को मिलेगी इंटरनेट और लाइब्रेरी की सुविधा, जानिए क्या है योजना

जांच के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक चेन, 5500 रुपये नकद, चोरी की बाइक और एक तमंचा 315 बोर के साथ ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया है और बताया कि चोरी की बाइक से वे लोगों से चेन, पर्स और मोबाइल लूटते थे और फिर उन्हें बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---