TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

लखनऊ में बेटे ने मां और 4 बहनों को मार डाला, आगरा से न्यू ईयर मनाने आए थे

राजधानी लखनऊ के एक होटल में 24 साल के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

घटना की जानकारी देती डीसीपी
Five People Murder in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में नए साल पर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बेटे ने मां और चार बहनों की हत्या कर दी। परिवार नया साल मनाने के लिए यहां आया था। इस दौरान रात में बेटे ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। जानकारी देते हुए डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया आरोपी अरशद 24 साल का है। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि परिवार नाका इलाके में होटल शरतजीत में रुका था। शुरुआती पूछताछ में आरोपी बेटे ने पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण बताया है। मृतकों में आरोपी की मां आसमां, चार बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) शामिल हैं। परिवार आगरा के इस्लाम नगर में टेढ़ी बगिया के कुबेरपुर का रहने वाला है। सभी के शव एक ही कमरे में मिले हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ने गला दबाकर हत्या की है। फाॅरेंसिक टीम ने मौकेे पर पड़ताल कर रही है। बुधवार सुबह जब होटल का स्टाफ कमरे में गया तो वारदात की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आरोपी मौके से फरार नहीं हुआ, वहीं पर ही था। खबर अपडेट हो रही है।


Topics:

---विज्ञापन---